• Home>
  • Gallery»
  • सफर अब बिजली-सा तेज! 130 किमी/घंटा से दौड़ने वाली 5 वंदे भारत एक्सप्रेस

सफर अब बिजली-सा तेज! 130 किमी/घंटा से दौड़ने वाली 5 वंदे भारत एक्सप्रेस

भारत में वंदे भारत ट्रेन की स्पीड: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को 180 kmph की टॉप स्पीड के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि उनकी अधिकतम ऑपरेटिंग स्पीड 160 kmph है.


By: Anshika thakur | Published: December 15, 2025 12:00:09 PM IST

Vande Bharat Express - Photo Gallery
1/7

Vande Bharat Express

फिलहाल पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अपने पूरे रूट पर 130 किमी/घंटा की लगातार स्पीड से चलती हैं, जिससे यात्रा का समय कम लगता है.

Vande Bharat Express - Photo Gallery
2/7

Indian Railways

ये ट्रेनें चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा बनाई गई हैं और भारत की सेमी-हाई-स्पीड रेल सेवाओं का हिस्सा हैं, जिनका मकसद शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है.

Vande Bharat Express - Photo Gallery
3/7

Semi High Speed Train

हालांकि वंदे भारत ट्रेनों को 180 km/h की टॉप स्पीड के लिए डिज़ाइन किया गया है और ये 160 km/h तक की स्पीड से चल सकती हैं, लेकिन असल स्पीड ट्रैक और रूट की स्थितियों पर निर्भर करती है.

Vande Bharat Express - Photo Gallery
4/7

Train Speed 130Kmph

130 किमी/घंटा की रफ़्तार वाली पांच खास वंदे भारत ट्रेनें ये हैं:

. बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
. हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
. मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
. हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
. नागपुर-सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express - Photo Gallery
5/7

High Speed Rail India

कई दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस सर्विस भी अपने रूट के कुछ हिस्सों पर 130 km/h की स्पीड पकड़ती हैं, लेकिन सिर्फ़ ये पाँच ट्रेनें ही पूरी यात्रा के दौरान यह स्पीड बनाए रखती हैं.

Vande Bharat Express - Photo Gallery
6/7

Make In India

2019 में शुरू होने के बाद से वंदे भारत ट्रेनों की वजह से यात्रा का समय काफी कम हुआ है और रेल कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है.

Vande Bharat Express - Photo Gallery
7/7

Rail Connectivity

रेलवे ज़्यादा स्पीड को सपोर्ट करने के लिए ट्रैक और इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है, लेकिन ट्रैक की बनावट और मेंटेनेंस के काम की वजह से असल चलने की स्पीड अलग-अलग होती है.