सुरों की सरताज बनीं श्रद्धा, Sa Re Ga Ma Pa की जीती ट्रॉफी, अब पिता का कराएंगी इलाज
Sa Re Ga Ma Pa Winner: टीवी सिंगिंग रियलिटी शो Sa Re Ga Ma Pa को अपनी विजेता श्रद्धा मिश्रा के रूप में मिल गई है. उन्होंने इस शो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम को पछाड़कर ट्रॉफी को आखिरकार अपने नाम हासिल कर लिया है. तो वहीं, जीत के बाद, श्रद्धा ने इसे एक सपने के सच होने जैसा बताया और भावुक होकर कहा की कि वह जीती हुई धनराशि से सबसे पहले अपने पिता का इलाज कराएंगी, जिनके पैर में लंबे समय से बेहद ही तकलीफ है. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में, उनका सपना अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो स्थापित करना है.
कौन बना शो का विनर?
टीवी शो Sa Re Ga Ma Pa की ट्रॉफी श्रद्धा मिश्रा ने की अपने नाम.
उपविजेता के क्या हैं नाम?
श्रद्धा ने फाइनलिस्ट सुभाश्री देबनाथ (पहले रनरअप) और उज्जवल मोतीराम (दूसरे रनरअप) को हराकर जीता खिताब.
आर्थिक उपयोग (प्राथमिकता)
श्रद्धा जीती हुई रकम का इस्तेमाल सबसे पहले अपने पिता के इलाज के लिए करना चाहती हैं.
पिता की सेहत
उनके पिता के एक पैर में कई सालों से तकलीफ है, जिसकी वजह से उन्हें चलने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
निवेश का फैसला
इसके साथ ही वह जीती हुई राशि का कुछ हिस्सा अपने पिता को भी देंगी, जो इसे सही तरीके से इन्वेस्ट करेंगे.
भविष्य का सपना
उन्होंने शो जीतने के बाद बताया कि उनका सबसे बड़ा सपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो खोलना है.
स्टूडियो का लक्ष्य
वह एक ऐसी जगह बनाना चाहती हैं जहां म्यूजिक क्रिएट कर सकें, कंपोज कर सकें और खुद को एक्सप्रेस भी कर सकें.
शो का अनुभव
उन्होंने अपनी Sa Re Ga Ma Pa जर्नी को अद्भुत बताया और बहुत कुछ सीखने की भी बात कही है.
श्रद्धा ने जताया आभार
श्रद्धा ने जजों के सपोर्ट, मेंटर्स की गाइडेंस और लोगों से मिले अभूतपूर्व प्यार के लिए सभी का आभार भी जताया है.
फिनाले परफॉर्मेंस
फिनाले एपिसोड में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति भी परफॉर्म करती हुईं नज़र आईं थी.