Disadvantages Of Contraceptive Pills:कांट्रेसेप्टिव पिल्स के नुकसान,जिससे आपकी बॉडी पर हो सकते है ये सारे इफेक्ट
कांट्रेसेप्टिव पिल्स वही कहते हैं जिन्हें गर्भावस्था रोकना होता है और यह पिल्स लोगों की बॉडी पर काफी बड़ा साइड इफेक्ट डालते हैं जिसमें उनका गर्भाशय की परत काफी ज्यादा पतली हो जाती है और उसके बाद कंसीव करने में प्रॉब्लम आती है, यह साइड इफेक्ट ज्यादा तार लोगों को नहीं होता है लेकिन लेकिन जब होता है तो तो लोगों को अधिक गंभीर तरीकों से इलाज करवा लेना चाहिए।
वजन बढ़ाना
कुछ लोगों में पिल्स खान से साइड इफेक्ट होता है और इसकी वजह से कुछ लोगों का वजन भी बढ़ जाता है और घट भी सकता है।
त्वचा पर मुहासे होना
पिल्स को खाने के बाद महिलाओं के अंदर अलग चेंज आते हैं जिसमें त्वचा पर मुंहासे दाग और साथ ही साथ पिंपल्स भी जो आमतोर पर समय रहते डॉकटर को दिखा लेना चाहिए।
सिर दर्द
कुछ महिलाओं में हार्मोनल चेंजेस की वजह से उनके सर दर्द होता है, इससे माइग्रेशन के सिंप्टोम्स का भी पता चलता है।
स्तनों में दर्द
स्तनों में दर्द में होना आम बात है, लेकिन पिल्स खाने के बाद भी दर्द होती है तो ज्लद से ज्लद डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए और दँवा लेनी चाहिए।
मूड में चेंज
हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से महिलाओं के नोट्स और चिड़चिड़ापन के लक्षण देख सकते हैं, इससे कोई डरने वाली बात नही होती है यह ज्यादातर पीरियड भी आने के संकेत हो सकता है।
उल्टी होना
यह कांट्रेसेप्टिव पिल लेने से महिलाओं को अलग-अलग तरीके के सिंपटम्स हो सकते हैं जैसे की उल्टी होना, बेचेनी, सांस लेने की दिक्कत हो सकती है।
अनियमित स्पॉटिंग
अगर प्रेगनेंट होता है इंसान तो फिर कुछ महीना पहले से ही अलग-अलग सिम्टम्स देखने लग जाते हैं जैसे कि स्पोर्टिंग होना इस समय पर कोई महिला दवा खाती है तो उससे आने वाले समय में गर्भावस्था में सम्सया हो सकती है ।