• Home>
  • Gallery»
  • Dhurandhar ने छोटे पर्दे के सितारों की खोल दी किस्मत, आयशा से लेकर ‘भाभी जी’ पर टिकी लोगों की नजरें; एक ने तो लूट ली महफिल

Dhurandhar ने छोटे पर्दे के सितारों की खोल दी किस्मत, आयशा से लेकर ‘भाभी जी’ पर टिकी लोगों की नजरें; एक ने तो लूट ली महफिल

Tv Actors In Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन और संजय दत्त जैसे कई बॉलीवुड के सुपरस्टार शामिल हैं. लेकिन इस फिल्म की असली जान तो टीवी की सितारे हैं. जिन्होंने इस फिल्म में चार चांद लगाने का काम किया है. अनीता भाभी से लेकर आयशा खान समेत टीवी के 6 सितारों के कारण इस फिल्म को और भी ज्यादा कामयाबी मिली. आज ये सितारे किसी पहचान की मोहताज नहीं है.


By: Preeti Rajput | Published: December 20, 2025 10:04:51 AM IST

Dhurandhar ने छोटे पर्दे के सितारों की खोल दी किस्मत, आयशा से लेकर ‘भाभी जी’ पर टिकी लोगों की नजरें; एक ने तो लूट ली महफिल - Photo Gallery
1/6

सौम्या टंडन

'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी के किरदार को निभाने वाली सौम्या टंडन ने इस फिल्म में शानदार किरदार निभाया है. इस फिल्म में उन्होंने 'उल्फत' का किरदार निभाया है. रहमान डकैत की दबंग पत्नी बन उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.

Dhurandhar ने छोटे पर्दे के सितारों की खोल दी किस्मत, आयशा से लेकर ‘भाभी जी’ पर टिकी लोगों की नजरें; एक ने तो लूट ली महफिल - Photo Gallery
2/6

क्रिस्टल डिसूजा

'एक हजारों में मेरी बहना है' में जीविका का किरदार निभाने वाली क्रिस्टल डिसूजा ने भी 'धुरंधर' में कमाल कर दिया है. 'शरारत' गाने में उनकी खूबसूरती और डांस ने लोगों का निगाहें अपनी तरफ खींच ली है. दर्शकों को उनका डांस काफी पसंद आ रहा है.

Dhurandhar ने छोटे पर्दे के सितारों की खोल दी किस्मत, आयशा से लेकर ‘भाभी जी’ पर टिकी लोगों की नजरें; एक ने तो लूट ली महफिल - Photo Gallery
3/6

आयशा खान

'बिग बॉस 17' से अपनी पहचान बनाने वाली आयशा खान अब बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं. इस फिल्म में उन्होंने'शरारत' में क्रिस्टल डिसूजा के साथ आयशा के ठुमकों ने आग लगा दी. उनके डांस ने इस फिल्म में महफिल लूट ली है.

Dhurandhar ने छोटे पर्दे के सितारों की खोल दी किस्मत, आयशा से लेकर ‘भाभी जी’ पर टिकी लोगों की नजरें; एक ने तो लूट ली महफिल - Photo Gallery
4/6

मानव गोहिल

'कहानी घर-घर की' और 'तेनाली रामा' जैसे कई हिट शो कर चुके मानव गोहिल भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं. धुरंधर में उन्होंने इंटेलिजेंस ऑफिसर सुशांत बंसल का किरदार निभाया है. मानव की स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Dhurandhar ने छोटे पर्दे के सितारों की खोल दी किस्मत, आयशा से लेकर ‘भाभी जी’ पर टिकी लोगों की नजरें; एक ने तो लूट ली महफिल - Photo Gallery
5/6

राकेश बेदी

'श्रीमान श्रीमती' और 'भाभी जी' फेम राकेश बेदी भी धुरंधर में नजर आए. हमेशा अपने किरदार से दर्शकों को हंसाने वाले राकेश बेदी इस फिल्म में पाकिस्तानी नेता जमील जमाली का किरदार निभाते हुए नजर आए. फिल्म के पॉलिटिकल प्लॉट को उन्होंने काफी मजबूती के साथ पेश किया.

Dhurandhar ने छोटे पर्दे के सितारों की खोल दी किस्मत, आयशा से लेकर ‘भाभी जी’ पर टिकी लोगों की नजरें; एक ने तो लूट ली महफिल - Photo Gallery
6/6

गौरव गेरा

'जस्सी जैसी कोई नहीं' के गौरव गेरा का इस फिल्म में मोहम्मद आलम का किरदार निभा रहे हैं, जो एक भारतीय जासूस है. बहादुर जासूस के रूप में गौरव की एक्टिंग की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं.