Dharmendra Family: 2 पत्नी, 6 बच्चे और 13 नाती-पोते…इतना बड़ा है ‘ही-मैन’ का परिवार
Dharmendra Family Tree: धर्मेंद्र की 2 पत्नियों और उनके 6 बच्चों के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं. लेकिन, धर्मेंद्र के माता-पिता और उनके नाती-पोतों के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. धर्मेंद्र के 1 या दो नहीं, बल्कि 13 नाती-पोते हैं.
धर्मेंद्र की फैमिली में कौन-कौन हैं?
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर को 1935 में पंजाब के लुधियाना के एक गांव में हुआ था. धर्मेंद्र के पिता का नाम किशन सिंह देओल और मां का नाम सतवंत कौर हैं.
धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल
धर्मेंद्र के भाई का नाम अजीत सिंह देओल है. अजीत सिंह देओल ने भी धर्मेंद्र की तरह फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उन्हें वह स्टारडम हासिल नहीं हो पाया जितना धर्मेंद्र के हिस्से आया. अजीत देओल के बेटे अभय देओल हैं, जो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
पहली पत्नी प्रकाश कौर
धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से पहली शादी की थी. उस वक्त धर्मेंद्र की उम्र महज 19 साल थी.
पहली शादी से 4 बच्चे
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता धर्मेंद्र की पहली शादी से बच्चे हैं.
सनी देओल के बच्चे
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल की पूजा देओल से शादी हुई थी और उनके दो बेटे हैं. सनी देओल के बेटे करण देओल और राजवीर देओल हैं.
बॉबी देओल के बच्चे
बॉबी देओल के बेटे ने तान्या आहूजा से शादी की थी. बॉबी के दो बेटे हैं आर्यमान और धर्म.
धर्मेंद्र की बड़ी बेटी विजेता देओल
विजेता देओल फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने विवेक गिल नाम के बिजनेसमैन से शादी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजेता के दो बच्चे हैं.
दूसरी बेटी अजीता देओल
धर्मेंद्र की दूसरी बेटी अजीता देओल अपने पति के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं. अजीता के दो बेटियां हैं निकिता और प्रियंका चौधरी.
धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से शादी
धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी की थी. दूसरी शादी से धर्मेंद्र की 2 बेटियां हैं ईशा और अहाना देओल.
ईशा-अहाना देओल की फैमिली
ईशा देओल ने साल 2012 में भरत तख्तानी से शादी की थी. ईशा की दो बेटियां हैं. हालांकि, ईशा ने भरत से 2024 में तलाक ले लिया था. धर्मेंद्र की सबसे छोटी बेटी अहाना देओल ने वैभव वोहरा नाम के बिजनेसमैन से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं.