• Home>
  • Gallery»
  • दिल्ली-NCR में फैली ‘जहर’ वाली धुंध, सांसों पर मंडरा रहा खतरा; आखिर कब तक मिलेगी राहत?

दिल्ली-NCR में फैली ‘जहर’ वाली धुंध, सांसों पर मंडरा रहा खतरा; आखिर कब तक मिलेगी राहत?

GRAP 4 In Delhi-NCR: दिल्लीNCR में प्रदूषण से हालात काफी हद तक बिगड़ चुके हैं. यहां AQI 400 के पार पहुंच चुका है. दिल्लीवालों की सांसों पर संकट मंडरा रहा है. जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ग्रैप 4 लागू कर दिया गया है.


By: Preeti Rajput | Published: December 14, 2025 8:48:23 AM IST

air pollution - Photo Gallery
1/7

दिल्ली में प्रदूषण की मार

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी खराब स्तर पर पहुंच चुका है. एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है, जिसके कारण दिल्लीवालों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर में ग्रैप 4 की पाबंदियां एक बार फिर लागू करने का फैसला किया गया है.

Pollution reaches dangerous levels - Photo Gallery
2/7

दिल्ली में AQI का स्तर

आज 24 दिसंबर रविवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर से लेकर खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह 7 बजे तक दिल्ली में 461 AQI दर्ज किया है. जो कल से बढ़ चुका है, शनिवार को 431 AQI दर्ज किया गया था. GRAP-4 (Graded Response Action Plan) के तहत सख्त प्रतिबंध लागू किया गया है.

Pollution at dangerous level - Photo Gallery
3/7

कितने दिनों तक गंभीर रहेगा?

आज प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना रहेगा. लेकिन 15 दिसंबर से हल्का सुधार होने की संभावना जताई जा रही है. एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (EWS) के अनुसार, 15 दिसंबर से Very Poor (AQI 301-400) श्रेणी में दिल्ली आ सकती है. हालांकि पूर्ण सुधार की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. पूर्ण राहत तभी मिलेगी जब हवाएं मजबूत होंगी.

Health hazards due to air pollution - Photo Gallery
4/7

आईएमडी की भविष्यवाणियां

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक तापमान न्यूनतम 10-12°C, अधिकतम 23-24°C रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि बारिश की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. हवाएं भी 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.

दिल्ली-NCR में फैली ‘जहर’ वाली धुंध, सांसों पर मंडरा रहा खतरा; आखिर कब तक मिलेगी राहत? - Photo Gallery
5/7

धुंध की स्थिति (14 दिसंबर)

IMD के अनुसार, सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा कई जगहों पर, विजिबिलिटी 50 मीटर तक कम. यह प्रदूषण को ट्रैप कर रहा है. 15 दिसंबर को कोहरे में कमी देखने को मिल सकती है.

दिल्ली-NCR में फैली ‘जहर’ वाली धुंध, सांसों पर मंडरा रहा खतरा; आखिर कब तक मिलेगी राहत? - Photo Gallery
6/7

दिल्ली में ग्रैप 4 लागू

ग्रैप पर बनी कमेटी ने शनिवार को प्रदूषण का खराब स्तर देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और आईआईटीएम द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमानों को लेकर एक आपातकालीन बैठक की गई थी. जिसके बाद दिल्ली में प्रदूषण स्तर को देखते हुए ग्रैप 4 लागू करने की निर्णय लिया गया.

दिल्ली-NCR में फैली ‘जहर’ वाली धुंध, सांसों पर मंडरा रहा खतरा; आखिर कब तक मिलेगी राहत? - Photo Gallery
7/7

किन-किन चीजों पर लगेगी प्रतिबंध?

दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 के लागू होते की सख्त प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इसके तहत दिल्ली में ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित होंगी, केवल जरुरी समान के ट्रकों को छोड़कर. हालांकि सीएनजी, एलएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-6 डीजल ट्रकों को ही राजधानी में आने की अनुमति मिलेगी.