Delhi Crime 3 से पहले देखें रियल क्राइम पर बनीं ये वेब सीरीज, सस्पेंस देख कलेजा मुंह को आ जाएगा!
कई फिल्मों की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेबसीरीज भी रियल विषयों पर बनने लगी हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेबसीरीज के बारे में बताएंगे जो कि देश के बड़े और चर्चित क्राइम मामलों पर बनीं और इन्होंने सबका ध्यान खींचा.
दिल्ली क्राइम 3
इस सीरीज का तीसरा पार्ट 13 नवंबर को रिलीज होगा जो कि वुमन ट्रैफिकिंग के मामले को उठाएगा. सीरीज में शेफाली शाह और हुमा कुरैशी मुख्य किरदारों में दिखेंगी. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
दिल्ली क्राइम पार्ट 2
इस सीरीज में देशभर में सक्रिय कच्छा बनियान गिरोह का मुद्दा उठाया गया था. सीरीज में क्राइम के कई खतरनाक दृश्य थे और सीरियल किलिंग के सिहर पैदा करने वाले मोमेंट्स दिखाए गए थे. सीरीज को काफी पसंद किया गया था.
दिल्ली क्राइम 1
इसमें 2012 में हुए बहुचर्चित निर्भया केस की सांस रोक देने वाली कहानी दिखाई गई थी. ये इंडिया की ओर से पहले इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स जीतने वाली सीरीज थी.इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला था.
हाउस ऑफ़ सीक्रेट्स
नेटफ्लिक्स पर 2018 में स्ट्रीम हुई इस सीरीज में बुराड़ी डेथ केस की रुंह कपाने वाली कहानी दिखाई गई थी. दिल्ली के बुराड़ी में हुई एक घटना में एक ही परिवार के 11 लोगों ने रहस्यमय तरीके से मौत को गले लगा लिया था.
क्राइम स्टोरीज: इंडिया डिटेक्टिव्स
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में भी बेंगलुरु में हुए असली मर्डर केस की कहानी दिखाई गई थी.
इन्द्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरीड ट्रुथ
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी इस डाक्यू-सीरीज में सनसनीखेज शीना बोरा मर्डर केस की कहानी दिखाई गई थी जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.
इंडियन प्रीडेटर
इस असली क्राइम पर आधारित सीरीज में एक नहीं कई क्रिमिनल केसेस से पर्दा उठाया गया था. चाहे वो राजा कोलंदर के 15 मर्डर की कहानी हो या अक्कू यादव का नागपुर कोर्ट रूम में महिला के हाथों मर्डर.ये केसेस के अलावा कई और केसेस इस सीरीज में दिखाए गए थे.