• Home>
  • Gallery»
  • Delhi Crime 3 से लेकर Nishaanchi तक, नवंबर के दूसरे हफ्ते में OTT पर आएंगी ये फिल्में-वेबसीरीज

Delhi Crime 3 से लेकर Nishaanchi तक, नवंबर के दूसरे हफ्ते में OTT पर आएंगी ये फिल्में-वेबसीरीज

नवंबर के पहले सप्ताह की तरह दूसरे सप्ताह में भी ओटीटी पर एक नहीं कई बड़ी वेबसीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. क्राइम थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक का तड़का इन फिल्मों और वेब सीरीज में देखने को मिलेगा. नजर डालिए हमारी लिस्ट पर और कर टाइमर सेट, इन बेहतरीन प्रोजेक्ट्स को अपने पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर…


By: Kavita Rajput | Published: November 10, 2025 3:03:25 PM IST

Delhi Crime 3 से लेकर Nishaanchi तक, नवंबर के दूसरे हफ्ते में OTT पर आएंगी ये फिल्में-वेबसीरीज - Photo Gallery
1/6

दिल्ली क्राइम 3

13 नवंबर को सबसे चर्चित और अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज में से एक दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. इस बार सीरीज में वुमन ट्रैफिकिंग का मुद्दा उठाया जाएगा जिसमें हुमा कुरैशी विलेन के किरदार में नजर आएंगी.

Delhi Crime 3 से लेकर Nishaanchi तक, नवंबर के दूसरे हफ्ते में OTT पर आएंगी ये फिल्में-वेबसीरीज - Photo Gallery
2/6

निशांची

फिल्म निशांची 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म में क्राइम से लेकर कॉमेडी तक का तड़का देखने को मिलेगा.

Delhi Crime 3 से लेकर Nishaanchi तक, नवंबर के दूसरे हफ्ते में OTT पर आएंगी ये फिल्में-वेबसीरीज - Photo Gallery
3/6

'प्लेडेट'

12 नवंबर को केविन जेम्स की फिल्म 'प्लेडेट'अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाई जाएगी. फिल्म परिवार और रिश्तों की उधेड़बुन को हल्के फुल्के अंदाज में दिखाएगी.

Delhi Crime 3 से लेकर Nishaanchi तक, नवंबर के दूसरे हफ्ते में OTT पर आएंगी ये फिल्में-वेबसीरीज - Photo Gallery
4/6

इंस्पेक्शन बंगला

यह सीरीज 14 नवंबर को जी5 पर रिलीज होगी. ये एक थ्रिलर सीरीज है जिसमें पैरानॉर्मल इन्वेस्टीगेशन थ्रिलर देखने को मिलेगा. सीरीज में कॉमेडी और हॉरर दोनों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.

Delhi Crime 3 से लेकर Nishaanchi तक, नवंबर के दूसरे हफ्ते में OTT पर आएंगी ये फिल्में-वेबसीरीज - Photo Gallery
5/6

दशावतार

एक बूढ़े फोक आर्टिस्ट की कहानी कहती दशावतार जी 5 पर 14 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें फोक आर्टिस्ट की व्यथा को खूबसूरत ढंग से पेश किया जाएगा.

Delhi Crime 3 से लेकर Nishaanchi तक, नवंबर के दूसरे हफ्ते में OTT पर आएंगी ये फिल्में-वेबसीरीज - Photo Gallery
6/6

जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ

हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्क रिबर्थ 14 नवंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू होगी. ये फिल्म डायनोसर की रोमांचकारी दुनिया की झलक एक बार फिर दर्शकों के सामने पेश करेगी.