Delhi AQI: जहरीली हवा से दिल्लीवालों को राहत नहीं! 300-500 के बीच AQI; सुप्रीम कोर्ट ने मजदूरों के लिए दिया बड़ा आदेश
Delhi AQI: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का दम घोंट दिया है, वहीं अब सरकार भी लगातार इसे लेकर एक्टिव हो गई और तरह-तरह के प्रतिबंध लगा रही है. दिल्ली में ये जहरीली हवा लाखों लोगों के लिए बीमारियां लेकर आई है. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मजदूरों को दिया जाए गुजारा भत्ता
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के कारण Grape-3 लागू होने के बाद कंस्ट्रक्शन का काम बंद होने से प्रभावित मजदूरों, कारीगरों और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को गुज़ारा भत्ता दिया जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने NCR राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सरकारों को एयर पॉल्यूशन कम करने के लिए बचाव के उपाय लागू करने का भी निर्देश दिया।
प्रदूषण को लेकर बड़ा अपडेट
मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ ने राज्य सरकारों से अगली सुनवाई पर मजदूरों को दिए भत्ते के भुगतान का ब्योरा भी तलब किया।
दिल्ली में GRAPE 4
राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 11 नवंबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-3) लागू किया था। वहीं अब दिल्ली में GRAPE 4 लागू किया है.
स्कूलों को निर्देश
सीएक्यूएम ने दिल्ली समेत एनसीआर की सभी राज्य सरकारों को स्कूलों में खेल प्रतियोगिताएं स्थगित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
बच्चे सबसे ज्यादा असुरक्षित
न्यायमित्र अपराजिता सिंह कहा था, बच्चे सबसे अधिक असुरक्षित हैं। अभी खेल कराना उन्हें गैस चैंबर में डालने जैसा है।
दिल्ली का AQI
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, AQI 300 से 500 के बीच है। लगातार जहरीली होती हवा से सांस की बीमारियां बढ़ रही हैं।