• Home>
  • Gallery»
  • Cities In India With New Names: भारत के वो 7 शहर जिन्होंने बदला अपना नाम, जानिए नया नाम

Cities In India With New Names: भारत के वो 7 शहर जिन्होंने बदला अपना नाम, जानिए नया नाम

Cities In India With New Names: भारत एक विशाल संस्कृति विरासत वाला देश है, 1947 में भारत से ब्रिटिश शासन के समाप्त होने के बाद यहां के कई शहरों के नाम बदले गए हैं कई शहरों को तो नए नाम दिए गए वहीं कई को उनके पुराने नाम वापस मिले आईए जानते हैं कुछ शहरों के नाम..

 

   


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 7, 2025 11:10:44 PM IST

Cities In India With New Names: भारत के वो 7 शहर जिन्होंने बदला अपना नाम, जानिए नया नाम - Photo Gallery
1/7

पणजी

गोवा की राजधानी का इसके पहले नाम पंजिम था । इस शहर पर 1960 के दशक तक पुर्तगालियों का कब्जा था, उसके बाद इसका नाम बदलकर पणजी किया गया।

Cities In India With New Names: भारत के वो 7 शहर जिन्होंने बदला अपना नाम, जानिए नया नाम - Photo Gallery
2/7

शिमला

वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का नाम ब्रिटिश काल में सिमला हुआ करता था यह अंग्रेजो के लिए गर्मियों की राजधानी थी।

Cities In India With New Names: भारत के वो 7 शहर जिन्होंने बदला अपना नाम, जानिए नया नाम - Photo Gallery
3/7

कोलकता

अंग्रेजों द्वारा बंगाल फतेह से पहले एक गांव हुआ करता था कलिकता नाम का उन्होंने कोलकाता का ही नाम कलकत्ता रख दिया था आजादी के बाद इसे कोलकाता कहा जाने लगा।

Cities In India With New Names: भारत के वो 7 शहर जिन्होंने बदला अपना नाम, जानिए नया नाम - Photo Gallery
4/7

चेन्नई

इसका प्राचीन नाम मद्रास हुआ करता था 1996 में तमिलनाडु सरकार ने इस शहर के नाम के बदलाव को मंजूरी दी इसका नाम चेन्नई रखने के पीछे तमिल भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देना माना गया।

Cities In India With New Names: भारत के वो 7 शहर जिन्होंने बदला अपना नाम, जानिए नया नाम - Photo Gallery
5/7

कानपुर

कानपुर का पहला नाम काउनपुर था अंग्रेजों द्वारा अपनी सहूलियत के लिए इसे काउनपुर बुलाया जाता था हालांकि आजादी के बाद इसका नाम बदलकर पुनः कानपुर रख दिया गया।

Cities In India With New Names: भारत के वो 7 शहर जिन्होंने बदला अपना नाम, जानिए नया नाम - Photo Gallery
6/7

प्रयागराज

शिक्षा की राजधानी कहा जाने वाले प्रयागराज का प्राचीन नाम इलाहाबाद था लेकिन समय के साथ इसमें बदला हुआ और इसको अपना पुराना नाम प्रयागराज सरकार की मंजूरी से वापस दे दिया गया।

Cities In India With New Names: भारत के वो 7 शहर जिन्होंने बदला अपना नाम, जानिए नया नाम - Photo Gallery
7/7

मुंबई

सालों पहले इस शहर का नाम यहां विराजमान मुंबा देवी के नाम पर पड़ा था, लेकिन औरंगजेब के समय इस शहर को बाम्बे कहां जाने लगा, 1995 में यहां की सरकार के मंजूरी के बाद इसका नाम फिर मुंबई रखा गया।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.