• Home>
  • Gallery»
  • Car Mileage Increase Tips: पेट्रोल का भरपूर उपयोग, माइलेज में होगा जबरदस्त इजाफा जानिए कैसे?

Car Mileage Increase Tips: पेट्रोल का भरपूर उपयोग, माइलेज में होगा जबरदस्त इजाफा जानिए कैसे?

Car Mileage Increase Tips: आजकल के समय में लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से काफी परेशान रहतें हैं और ऐसे में यदि आपकी गाड़ी माइलेज ना दे तो यह समस्या दोगुनी हो जाती है अगर आप भी अपने कर के माइलेज की समस्या से परेशान है तो आज हम बताएंगे उसके कुछ साधारण उपाय.


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 7, 2025 4:40:23 PM IST

Car Mileage Increase Tips: पेट्रोल का भरपूर उपयोग, माइलेज में होगा जबरदस्त इजाफा जानिए कैसे? - Photo Gallery
1/7

एक्सीलेटर

गाड़ियों का माइलेज जितना सड़प के गुणवत्ता पर निर्भर है उतना ही ड्राइविंग पर भी, वाहन चलाते समय आपको अचानक से गति नहीं बढ़ानी चाहिए ऐसा करने से गाड़ी का माइलेज कम आता है।

Car Mileage Increase Tips: पेट्रोल का भरपूर उपयोग, माइलेज में होगा जबरदस्त इजाफा जानिए कैसे? - Photo Gallery
2/7

स्पीड

गाड़ी को हमेशा एक बराबर स्पीड में चलाना चाहिए ऐसा करने से गाड़ी का माइलेज काफी बेहतर रहता है।

Car Mileage Increase Tips: पेट्रोल का भरपूर उपयोग, माइलेज में होगा जबरदस्त इजाफा जानिए कैसे? - Photo Gallery
3/7

सर्विसिंग

हमें अपने वाहन की सर्विसिंग समय-समय पर करवाते रहना चाहिए क्योंकि एक समय के बाद गाड़ी का इंजन ऑयल और फिल्टर बेहतर रूप से काम नहीं करता है ,अच्छे माइलेज के लिए इसकी सर्विसिंग बहुत जरूरी है।

Car Mileage Increase Tips: पेट्रोल का भरपूर उपयोग, माइलेज में होगा जबरदस्त इजाफा जानिए कैसे? - Photo Gallery
4/7

फ्यूल

हमें अपने वाहन में हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले फ्यूल का उपयोग करना चाहिए, आज के समय में मिलावटी तेल की खपत बहुत ज्यादा है इसलिए हमें एक अच्छे फ्यूल टैंक का चुनाव करना चाहिए।

Car Mileage Increase Tips: पेट्रोल का भरपूर उपयोग, माइलेज में होगा जबरदस्त इजाफा जानिए कैसे? - Photo Gallery
5/7

हवा

हमें अपने गाड़ी के चारों टायरों पर हवा का बराबर ध्यान देना चाहिए क्योंकि हवा का दाबाव सही न होने की वजह से गाड़ी के इंजन पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है जिसकी वजह से हमारी गाड़ी कम माइलेज देती है।

Car Mileage Increase Tips: पेट्रोल का भरपूर उपयोग, माइलेज में होगा जबरदस्त इजाफा जानिए कैसे? - Photo Gallery
6/7

एयर फिल्टर

हमें अपनी कार के रनिंग के हिसाब से एयर फिल्टर को भी चेंज करवाना चाहिए क्योंकि ज्यादा इस्तेमाल की वजह से एयर फिल्टर में धूल और गर्दा जम जाते हैं जिसकी वजह से भी गाड़ी के माइलेज पर खासा प्रभाव पड़ता है

Car Mileage Increase Tips: पेट्रोल का भरपूर उपयोग, माइलेज में होगा जबरदस्त इजाफा जानिए कैसे? - Photo Gallery
7/7

वजन

हमें अपनी गाड़ी में उसकी क्षमता से अधिक वजन नहीं रखना चाहिए क्योंकि ज्यादा वजन रखने की वजह से इंजन पर दबाव पड़ता है और माइलेज भी कम आता है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है।