• Home>
  • Gallery»
  • Mirzapur: The Film में जीतू भैया ने किया इस एक्टर को रिप्लेस, रवि किशन भी मचाएंगे भौकाल

Mirzapur: The Film में जीतू भैया ने किया इस एक्टर को रिप्लेस, रवि किशन भी मचाएंगे भौकाल

Mirzapurz: The Film: मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और 2026 में रिलीज़ होगी। इस बार कुछ नए चेहरे जुड़ रहे हैं, तो वहीं पुराने किरदार भी लौटेंगे। कहानी अब और भी रोमांचक और धमाकेदार अंदाज़ में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।


By: Ananya verma | Published: September 6, 2025 5:10:24 PM IST

Mirzapur: The Film में जीतू भैया ने किया इस एक्टर को रिप्लेस, रवि किशन भी मचाएंगे भौकाल - Photo Gallery
1/7

मिर्ज़ापुर की वापसी

मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। यह फ़िल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सीरीज की तरह ही इसमें भी खून-खराबा, सत्ता की लड़ाई और दमदार किरदार देखने को मिलेंगे।

Mirzapur: The Film में जीतू भैया ने किया इस एक्टर को रिप्लेस, रवि किशन भी मचाएंगे भौकाल - Photo Gallery
2/7

नया बबलू पंडित

विक्रांत मैसी की जगह अब जीतेन्द्र कुमार बबलू पंडित का किरदार निभाएँगे। जीतेन्द्र, जिन्हें लोग "जीतु भैया" के नाम से जानते हैं, अपनी सादगी और दमदार एक्टिंग से युवाओं के बीच काफी चर्चित हैं।

Mirzapur: The Film में जीतू भैया ने किया इस एक्टर को रिप्लेस, रवि किशन भी मचाएंगे भौकाल - Photo Gallery
3/7

विक्रांत मैसी ने क्यों छोड़ा

विक्रांत को फ़िल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उनका मानना था कि जैसे वेब सीरीज़ में बबलू की मौत हुई, वैसे ही फ़िल्म में भी उनका किरदार जल्दी ख़त्म हो सकता है।

Mirzapur: The Film में जीतू भैया ने किया इस एक्टर को रिप्लेस, रवि किशन भी मचाएंगे भौकाल - Photo Gallery
4/7

मोहित मलिक की एंट्री

टीवी स्टार मोहित मलिक इस फ़िल्म से अपना फ़िल्मी सफर शुरू कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की और प्रोड्यूसर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने उन्हें खास स्वागत नोट भी भेजा।

Mirzapur: The Film में जीतू भैया ने किया इस एक्टर को रिप्लेस, रवि किशन भी मचाएंगे भौकाल - Photo Gallery
5/7

रवि किशन का दम

मशहूर अभिनेता रवि किशन भी इस फ़िल्म में शामिल होंगे। अपनी गहरी और असरदार एक्टिंग से वे कहानी को और मज़बूत बनाएंगे। हाल ही में उन्हें "लापता लेडीज़" में खूब सराहा गया था।

Mirzapur: The Film में जीतू भैया ने किया इस एक्टर को रिप्लेस, रवि किशन भी मचाएंगे भौकाल - Photo Gallery
6/7

पुराने और नए चेहरे

इस फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी (कलीन भैया), अली फ़ज़ल (गुड्डू) और दिव्येंदु (मुन्ना) वापसी करेंगे। इनके साथ नए चेहरे जैसे जीतेन्द्र कुमार, मोहित मलिक और रवि किशन फ़िल्म में ताज़गी लाएँगे।

Mirzapur: The Film में जीतू भैया ने किया इस एक्टर को रिप्लेस, रवि किशन भी मचाएंगे भौकाल - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

यह जानकारी केवल पढ़ने और समझने के लिए है। किसी भी काम या फैसले के लिए हमेशा विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।