Bollywood Films Hated By Critics: वो बॉलीवुड फिल्में जिन्हें आलोचकों ने नकारा लेकिन दर्शकों ने बना दिया सुपरहिट
Bollywood Films Hated By Critics : बॉलीवुड में किसी भी फिल्म के आने के बाद से ही उस पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो जाता है कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिन्हें आलोचकों से नकारात्मक समीक्षाएं मिलती हैं लेकिन दर्शकों के दिलों पर खूब राज करती हैं यह फिल्में अपने स्टोरी लाइन कंटेंट या भावात्मक जुदा होंगे चलते लोगों के बीच में अपनी जगह बना पाती हैं आईए जानते हैं कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिन्हें आलोचकों ने तो नाकार दिया लेकिन दर्शकों ने जमकर पसंद किया..
हाउसफुल
2010 में आई इस फिल्म को समीक्षकों ने पूरी तरह नकार दिया उनका मानना था की फिल्म में कोई ठोस कहानी नहीं है इसके बावजूद दर्शकों ने इसे जमकर अपनाया अक्षय कुमार की टाइमिंग दीपिका पादुकोण की मौजूदगी ने इस फिल्म को खूब आगे बढ़ाया।
कभी खुशी कभी गम
समीक्षकों ने इसे खोखली और दिखावटी भावनाओं का प्रदर्शन कहा लेकिन भारतीय दर्शकों ने इस फिल्म से अपने आप को जोड़ लिया पारिवारिक ,भावनाएं ,संस्कार रिश्ते यह सब बातें फिल्म में इस अंदाज दिखाई गई थी जिसे लोग अपने आप को ढूंढ पाए।
टाइगर जिंदा है
2017 में आए इस फिल्म को ओवर एक्टिंग जैसी आलोचना झेलनी पड़ी लेकिन सलमान खान के फैन के लिए यह एक बहुत ही बेहतर अनुभव था फिल्म में देशभक्ति जैसे सीन ने जमकर प्यार बटोरा, इस फिल्म में 300 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की थी।
प्रेम रतन धन पायो
2015 में आई सलमान खान की इस फिल्म को अत्यधिक ड्रामा जैसी बातों का सामना करना पड़ा, लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म में एक भावात्मक अनुभव किया और यह फिल्म खूब हिट रही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में 200 करोड रुपए की कमाई की।
गोलमाल रिटर्न्स
2008 में आई फिल्म को समीक्षकों ने कॉपी फिल्म जैसी बातें कहीं लेकिन दर्शकों ने से दिल खोलकर स्वीकार किया, अजय देवगन और तुषार कपूर की परफॉर्मेंस ने इस मूवी में चार चांद लगा दिए।
बागी 2
समीक्षकों ने तो इस फिल्म को भी निकाल दिया था लेकिन दर्शकों ने टाइगर के एक्शन, दिशा पटानी के साथ रोमांटिक एंगल और गानों को खूब सराहा, छोटे शहरों में यह फिल्म काफी पसंद की गई।
दिलवाले
समीक्षकों के लाख आलोचना के बावजूद शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी की एक झलक पाने के लिए दर्शकों ने इस मूवी की खूब टिकट कटाई और यह मूवी भारत में 150 करोड़ के भी आंकड़े को पार कर गई।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.