• Home>
  • Gallery»
  • बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिला ‘मनहूस’ का टैग, मेकर्स ने कमाए करोड़ों; लेकिन 4 परिवार बर्बाद, दिल दहल जाएगा ये सच सुनकर!

बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिला ‘मनहूस’ का टैग, मेकर्स ने कमाए करोड़ों; लेकिन 4 परिवार बर्बाद, दिल दहल जाएगा ये सच सुनकर!

Infamous Superhit Movies: सुपरहिट फिल्मों का जश्न पूरी इंडस्ट्री मिलकर मनाती है. जश्न मनाना भी सही है, लेकिन कई बार इन फिल्मों को सफल होने के पीछे की कहानी काफी हैरान कर देने वाली होती है. बॉलीवुड में ऐसी 5 फिल्में आईं जिन्होंने बड़े पर्दें पर खूब कमाई की, लेकिन इन फिल्मों की मनहूसियत भी कम नहीं रही है. इन फिल्मों में काम करने वाले एक्टर-डायरेक्टर की पर्सनल लाइफ काफी मुश्किलों से भरी रही. मनहूसियत ऐसी की एक सुपरस्टार का घर तो दो बार टूटा. आइए जानते हैं इन 5 सुपहिट और मनहूस फिल्मों के बारे में.


By: Hasnain Alam | Last Updated: December 14, 2025 3:32:24 PM IST

बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिला ‘मनहूस’ का टैग, मेकर्स ने कमाए करोड़ों; लेकिन 4 परिवार बर्बाद, दिल दहल जाएगा ये सच सुनकर! - Photo Gallery
1/8

सुपरहुट मनहूस फिल्म

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों का क्रेज दर्शकों के बीच अलग ही देखने को मिलता है. फिल्मों की कहानी और किरदार लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं. लेकिन कई बार इन फिल्मों से जुड़े संयोग लोगों को हैरान कर देते हैं. इन फिल्मों के पर्दे की पीछे की कहानी काफी ज्यादा दर्दनाक और दुखदायी होती है. बॉलीवुड की ऐसी 5 फिल्मों का संबंध सीधे तौर पर एक ही एक्टर से है. इन फिल्मों में काम करने वाले सुपरस्टार का घर एक नहीं बल्कि दो बार टूटा है. ये फिल्में थीं : इश्क, लगान, फना, तारे जमीन पर, दंगल-सीक्रेट सुपरस्टार.

बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिला ‘मनहूस’ का टैग, मेकर्स ने कमाए करोड़ों; लेकिन 4 परिवार बर्बाद, दिल दहल जाएगा ये सच सुनकर! - Photo Gallery
2/8

इश्क (Ishq)

आमिर खान-जूही चावला, अजय देवगन-काजोल स्टारर फिल्म 'इश्क' 28 नवंबर 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 45 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं पूरी फिल्म का बजट 11 करोड़ का था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के सुपरहिट होने के बावजूद आमिल खान और जूही चावला के जिंदगी में काफी दर्द आया. जिसकी भरपाई आज तक नहीं हो पाई है. फिल्म के सेट पर आमिर खान-जूही चावला के बीच मजाक-मजाक में एक झगड़ा हो गया था. जिसके बारे में आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि "जूही चावला ने जो भी किया वह काफी अनप्रोफेशनल था. आमिर खान से बात से नाराज हो गए और 7 साल तक उनसे बात तक नहीं की." दोनों ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से की थी. दोनों की दोस्ती इस फिल्म के बाद एक झटके में खत्म हो गई.

बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिला ‘मनहूस’ का टैग, मेकर्स ने कमाए करोड़ों; लेकिन 4 परिवार बर्बाद, दिल दहल जाएगा ये सच सुनकर! - Photo Gallery
3/8

लगान (Lagaan)

आमिर खान ने फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाए. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म 'लगान' का निर्माण किया गया. इस फिल्म की कहानी आशुतोष गोवारिकर ने लिखी थी. फिल्म का डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया था. फिल्म में आमिर खान-ग्रेसी सिंह लीड रोल निभाया था. लगान बड़े पर्दे पर  15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का सीधा टक्कर सनी देओल की फिल्म गदर : एक प्रेम कथा से हुआ था. इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था.

बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिला ‘मनहूस’ का टैग, मेकर्स ने कमाए करोड़ों; लेकिन 4 परिवार बर्बाद, दिल दहल जाएगा ये सच सुनकर! - Photo Gallery
4/8

लगान ने बॉक्स ऑफिस पर किया दमदार कलेक्शन

फिल्म लगान ने 65 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म को 8 नेशनल और 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स भी मिले थे. एक तरफ लगान हिट हुईं, वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की निजी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया. दोनों ने 18 अप्रैल 1986 में शादी की थी. आमिर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि "मुझे कोई हर्ट करता है तो मेरे अराउंड शटर आ जाता था. मैं फिर कुछ दिनों तक किसी से बात नहीं करता था. अब मैं सुधार कर रहा हूं. जब मेरा रीना से तलाक हुआ था तो जूही का ही फोन सबसे पहले आया था. उसने मुझे कहा था कि मैं रीना से जल्द से जल्द मामला सुलझा लूं."

बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिला ‘मनहूस’ का टैग, मेकर्स ने कमाए करोड़ों; लेकिन 4 परिवार बर्बाद, दिल दहल जाएगा ये सच सुनकर! - Photo Gallery
5/8

'लगान' की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं किरण राव

किरण राव 'लगान' फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं. इसी दौरान आमिर और किरण की मुलाकत हुई थीं. किरण राव और आमिर खान ने 2005 में शादी कर ली. इसके बाद आगे चलकर फिल्म 'फना' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. यह 26 मई 2006 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म में काजोल ने जबरदस्त एक्टिंग की थी. इस फिल्म के गाने काफी ज्यादा पॉपूलर हुए थे. आमिर खान का स्टाइल भी काफी चर्चाओं में रहा था. काजोल-आमिर खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी.

बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिला ‘मनहूस’ का टैग, मेकर्स ने कमाए करोड़ों; लेकिन 4 परिवार बर्बाद, दिल दहल जाएगा ये सच सुनकर! - Photo Gallery
6/8

सुपरहिट फिल्म 'फना'

फिल्म फना 30 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस फिल्म से जुड़ा एक बेहद दुखद पहलू है.  90 के दशक के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर जतिन-ललित इस फिल्म के बाद अलग हो गए. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में म्यूजिक दिया था. लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों भाई अलग हो गए.

बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिला ‘मनहूस’ का टैग, मेकर्स ने कमाए करोड़ों; लेकिन 4 परिवार बर्बाद, दिल दहल जाएगा ये सच सुनकर! - Photo Gallery
7/8

फिल्म दंगल ने रचा इतिहास

29 दिसंबर 2016 को आमिर खान की फिल्म दंगल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. उन्होंने इस फिल्म में रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली 'गीता-बबीता' की कहानी को पूरे दुनिया के सामने पेश किया था. फिल्म में आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, जायरा वसीम ने मुख्य किरदार निभाया था. यह फिल्म करीब 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने 2000 करोड़ का कलेक्शन किया था. आमिर खान की एक और फिल्म
सीक्रेट सुपरस्टार भी बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में जायरा की एक्टिंग काफी जबरदस्त साबित हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 831 करोड़ की कमाई की थी.

बॉलीवुड की इन फिल्मों को मिला ‘मनहूस’ का टैग, मेकर्स ने कमाए करोड़ों; लेकिन 4 परिवार बर्बाद, दिल दहल जाएगा ये सच सुनकर! - Photo Gallery
8/8

आमिर की सुपरहिट फिल्मों से जुड़ा दुखद संयोग

फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने साल 2019 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. उन्होंने इस्लाम का हवाला देते हुए फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था. जायरा ने पिछले साल 24 साल की उम्र में शादी रचाई थी. फिर साल 2021 में आमिर और किरण की शादी भी टूट गई. 16 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया.