Bihar Election 2025: परिवार संग वोट डालने पहुंचे ये नेता, तेजस्वी की फैमली फोटो में नहीं दिखें तेजप्रताप
नीतीश कुमार से लेकर इन नेताओं ने साझा की तस्वीरे
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ तेजस्वी यादव का पूरा परिवार, पवन सिंह, मुकेश सहनी, सम्राट चौधरी और विजय कुमार चौधरी शामिल है.
नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में डाला वोट
सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर के मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान किया। इस मौके पर उनके साथ जेडीयू नेता संजय झा भी मौजूद थे। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत नहीं की, लेकिन मतदान केंद्र पर उनके समर्थकों ने "नीतीश कुमार जिंदाबाद" के नारे लगाए।
वोट डालने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार की जनता से अपील की थी कि सभी लोग घर से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
विकास के लिए वोट करें- पवन सिंह
भोजपुर जिले में भोजपुरी फिल्म जगत के पावरस्टार और बीजेपी उम्मीदवार पवन सिंह ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने विकास के लिए वोट किया है और बिहार की जनता से भी यही अपील करता हूं कि आप सब अपने घरों से बाहर निकलें और विकास के लिए वोट करें.
तेजस्वी यादव परिवार संग वोट देने पहुंचे
लालू प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्य एक साथ मतदान केंद्र पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने कहा, “बिहार की जनता अपना वोट जरूर डाले। हर वोट महत्वपूर्ण है। माता-पिता का आशीर्वाद विशेष होता है, लेकिन जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ा है।
तेज प्रताप अकेले वोट देने पहुंचे
इस दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी अपना वोट देने पहुंचे, जहां लालू प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्य एक साथ मतदान केंद्र पहुंचे, वहीं तेज प्रताप यादव ने अकेले वोटिंग की.
मुकेश सहनी परिवार संग वोट देने पहुंचे
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम उम्मीदवार मुकेश सहनी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि देश आपका है, किसी नेता का नहीं। जनता इस देश की मालिक है, इसलिए लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जताया नीतीश सरकार पर भरोसा
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवटा में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को मौका देगी और राज्य में विकास की गति बनी रहेगी।
नीतीश कुमार मुखिया बने रहेंगे- सम्राट चौधरी
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा कि एनडीए इस बार भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा और नीतीश कुमार बिहार के ‘मुखिया’ बने रहेंगे।