Bihar Election 2025: दिग्गज नेताओं ने डाले वोट, पहले चरण में लोकतंत्र का उत्सव, गिरिराज से लेकर तेजस्वी तक दिखी सक्रियता
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज सुबह से ही मतदान का माहौल जोश से भरा रहा. राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है और इसी के साथ कई सियासी दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. चुनावी रण के इस पहले दौर में नेताओं के चेहरे पर आत्मविश्वास और जनता में लोकतंत्र का उत्साह साफ झलक रहा है.
दिग्गज नेता बने मिसाल
इस बार नेताओं ने केवल अपील ही नहीं की, बल्कि खुद उदाहरण पेश करते हुए वोट डाला है. आइए देखें कि इस लिस्ट में कौन-कौन से दिग्गज नेता मौजूद है.
गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे और बाहर निकलते ही कहा कि हर वोट बिहार के विकास की दिशा तय करेगा.
विजय कुमार सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, जो लखीसराय सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं, ने भी मतदान किया और लोगों को बड़ी संख्या में वोट देने की अपील की.
तेजस्वी यादव
RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया.
चिराग पासवान ने वोट देने की अपील की
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर बोलते हुए कहा कि वह सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि वह रिकॉर्ड तोड़ मतदान और अब तक का सबसे ज़्यादा मतदान चाहते हैं. सभी को एकजुट होकर मतदान करना चाहिए. राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोपों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह जानकारी आपके संज्ञान में आई है, तो आप अदालत क्यों नहीं जाते?" उन्हें एसआईआर प्रक्रिया से भी समस्या है.
राबड़ी देवी ने दिया दोनों बेटों को आशीर्वाद
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है.RJD नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. साथ ही उन्होंने तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को इस चुनाव के लिए आशीर्वाद भी दिया.
नितिन नवीन
मंत्री नितिन नवीन, बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार, पटना के दीघा इलाके के मिलर हाई स्कूल बूथ पर मतदान करने पहुंचे और वोट दिया.