Badrinath Temple: बद्रीनाथ धाम के पट शीतकाल के लिए आज हो जाएंगे बंद, साक्षी बनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Badrinath Temple: बद्नरीनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार 25 नवंबर 2025 को बंद हो जाएंगे. मंदिर को 12 क्विटंल गेंदे के फूलों से सजाया गया है. इस साल लगभग 16 लाख 55 हजार श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे थे.
बद्रीनाथ
बद्रीनाथ के कपाट आज दोपहर बाद 2 बजकर 56 मिनट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. श्री बद्रीनाथ मंदिर को 12 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है.
बद्रीनाथ मंदिर
मंदिर के सिंह द्वार की अद्भुत मनोरम छठा देख श्रद्धालु भाव विभोर हुए.
बद्रीनाथ मंदिर का महत्व
अब तक करीब 16 लाख 55 हजार श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे थे.
बद्रीनाथ मंदिर
वहीं 26 नवंबर को उद्धव जी, कुबेर जी, व शंकराचार्य जी को गद्दी डोली पांडुकेश्वर पहंचेगी.
बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद
भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट देव पूजा के लिए आज दोपहर दो बजकर 56 मिनट के शुभ मुहूर्त पर बंद होंगे.
बंद्रीनाथ मंदिर कपाट होंगे आज बंद
पंच पूजा का आज मंगलवार को अंतिम दिन है. आज प्रातः चार बजे से शुरू हुआ पुष्प शृंगार महा अभिषेक पूजन, बाल भोग, राजभोग का समय सुबह नौ बजे तक संपादित हुआ.