• Home>
  • Gallery»
  • Baba Vanga Predictions: साल 2026 में घटेगी ऐसी घटनाएं, देख के दहल जायेगा दिल! AI का प्रकोप भूकंप- ज्वालामुखी मचाएंगे तबाही

Baba Vanga Predictions: साल 2026 में घटेगी ऐसी घटनाएं, देख के दहल जायेगा दिल! AI का प्रकोप भूकंप- ज्वालामुखी मचाएंगे तबाही

Baba Vanga 2026 Predictions: बुल्गारिया के लोकप्रिय भविष्यवक्ता बाबा वेंगा नें साल 2026 को लेकर कई सारी भविष्यवाणियां कीं, जिन्हें सुन आपके दिल भी दहल जाएगा और आप डर से काप उठेंगे. चलिए जानते हैं यहां साल 2026 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के बारे में.


By: chhaya sharma | Published: November 12, 2025 6:55:35 PM IST

बाबा वेंगा है बुल्गारिया के लोकप्रिय भविष्यवक्ता

बाबा वेंगा बुल्गारिया के लोकप्रिय भविष्यवक्ता है. उनका जन्म 1911 में हुआ था. बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में सैकड़ों ऐसी भविष्यवाणियां कीं तो काफी हद तक सच साबित हुई है.

Baba Vanga's predictions came true - Photo Gallery
2/10

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हुई सच

बाबा वेंगा ने 9/11 हमला, ब्रेक्जिट, और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाएं की भविष्यवाणी की थी, जो 2025 में सच हो चुकी है.

Baba Vanga predictions about 2026 - Photo Gallery
3/10

बाबा वेंगा ने की 2026 को लेकर कई सारी भविष्यवाणियां

वहीं बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर कई सारी भविष्यवाणियां की है, जिसे सुकर आपका भी दिल दहल जाएगा और आप डर से कांप उठेंगे.

Baba Vanga's predictions for the year 2026 - Photo Gallery
4/10

बाबा वेंगा की साल 2026 को भविष्यवाणियां

जानते हैं यहां कि बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर क्या-क्या भविष्यवाणियां की है, जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.

Baba Vanga's predictions Artificial Intelligence (AI) will cause harm In year 2026 - Photo Gallery
5/10

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से होगा नुकसान

बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर भविष्यवाणी की है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतना विकसित होगा की वो मानव नियंत्रण से बाहर चला जाएगा.

Baba Vanga's predictions volcanic eruptions and earthquakes In Year 2026 - Photo Gallery
6/10

होगा ज्वालामुखी विस्फोट और आएंगे भूकंप

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2026 में पृथ्वी का 7-8% भाग प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हो जाएगा. भूकंप आएंगे, ज्वालामुखी विस्फोट होंगे और समुद्री तूफानों की भई संभावना है.

Baba Vanga's prediction Gold price will increase In Year 2026 - Photo Gallery
7/10

सोने की कीमत छूएंगी आसमान

बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर भविष्यवाणी की है र कहा है कि कुछ देशों की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आने वाली है. महंगाई बढ़ेगी,और सोने की कीमतें आसमान छूएगी.

Baba Vanga's prediction Humans will contact aliens In Year 2026 - Photo Gallery
8/10

मनुष्य करेंगे एलियंस से संपर्क

बाबा वेंगा ने साल 2026 को लेकर एक अनोखी भविष्यवाणी भी की है, जिसमें कहा गया है कि मनुष्य एलियंस से संपर्क स्थापित करने की कोशिश करेंगे.

Baba Vanga's Year 2026 prediction will scare people - Photo Gallery
9/10

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से सहम जाएंगे लोग

बाबा वेंगा की साल 2026 की ऐसा भविष्यवाणी को सुन किसी का भी दिल दहल सकता है. ऐसे में आने वाला साल कैसा होने वाला है, ये तो भविष्य में ही पता लगेगा.

Inkhabar Disclaimer - Photo Gallery
10/10

Inkhabar Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.