डिजिटल पेमेंट में बड़ा कदम! Axis Bank और Google Pay ने लॉन्च किया UPI क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक और गूगल पे ने 17 दिसंबर को गूगल पे फ्लेक्स एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया, जिसे भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल, UPI-पावर्ड को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बताया जा रहा है.
Axis Bank
Axis Bank और Google Pay ने मिलकर गूगल पे फ्लेक्स एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है यह भारत का पहला पूरी तरह से डिजिटल, UPI-पावर्ड को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है.
Google Pay
यह कार्ड RuPay पेमेंट नेटवर्क पर बना है और यह भारत में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड मार्केट में गूगल की एंट्री है.
Google Pay Flex
यूज़र्स बिना किसी खर्च के डिजिटली अप्लाई कर सकते हैं और बिना किसी पेपरवर्क के कुछ ही मिनटों में कार्ड पा सकते हैं.
UPI Credit Card
इस कार्ड का इस्तेमाल लाखों ऑफलाइन मर्चेंट और ऑनलाइन ऐप्स पर पेमेंट के लिए किया जा सकता है, जहां RuPay स्वीकार किया जाता है.
Digital Credit Card
ट्रांज़ैक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड (जिन्हें "स्टार्स" कहा जाता है) को तुरंत रिडीम किया जा सकता है, जिसमें 1 स्टार ₹1 के बराबर होता है.
Co BrandedCard
यूज़र्स सीधे Google Pay ऐप के ज़रिए खर्च ट्रैक कर सकते हैं, पूरा बिल चुका सकते हैं, या बकाया रकम को EMI में बदल सकते हैं.
UPI Payments
यह कार्ड इन-ऐप मैनेजमेंट फीचर्स भी देता है, जैसे कि कार्ड को ब्लॉक/अनब्लॉक करना और पिन रीसेट करना.