• Home>
  • Gallery»
  • ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस Anveshi Jain की ये तस्वीरें उनके घरवालों को देगी 440 वोल्ट का झटका

‘गंदी बात’ एक्ट्रेस Anveshi Jain की ये तस्वीरें उनके घरवालों को देगी 440 वोल्ट का झटका

एक्ट्रेस अन्वेषी जैन सोशल मीडिया पर नया नाम नहीं हैं. इरोटिक वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के जरिए उन्होंने बी ग्रेड सिनेमा में अच्छा खासा नाम कमा लिया है. चलिए जानते हैं अन्वेषी की लाइफ के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स…


By: Kavita Rajput | Published: October 8, 2025 1:44:29 PM IST

‘गंदी बात’ एक्ट्रेस Anveshi Jain की ये तस्वीरें उनके घरवालों को देगी 440 वोल्ट का झटका - Photo Gallery
1/7

अन्वेषी हैं बेहद पॉपुलर

अन्वेषी अपने फिगर की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. उनके बिग साइज़ के ब्रेस्ट पर सबकी नज़रें टिकी की टिकी रह जाती हैं.

‘गंदी बात’ एक्ट्रेस Anveshi Jain की ये तस्वीरें उनके घरवालों को देगी 440 वोल्ट का झटका - Photo Gallery
2/7

स्कूल में मिले थे ताने

अन्वेषी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने फिगर के कारण उन्हें स्कूल के दौरान से ही काफी बातें सुननी पड़ी थीं.

‘गंदी बात’ एक्ट्रेस Anveshi Jain की ये तस्वीरें उनके घरवालों को देगी 440 वोल्ट का झटका - Photo Gallery
3/7

डिप्रेशन में चली गई थीं अन्वेषी

स्कूल क्लास मेट्स अन्वेषी के फिगर का मजाक उड़ाते थे जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थीं.

‘गंदी बात’ एक्ट्रेस Anveshi Jain की ये तस्वीरें उनके घरवालों को देगी 440 वोल्ट का झटका - Photo Gallery
4/7

घरवालों को भी आती थी शर्म

अन्वेषी ने बताया था कि परिवार वाले उन्हें सलवार-सूट पहनने को कहते थे जिससे कि वो फिगर को दुप्पटे से ढंक सकें.

‘गंदी बात’ एक्ट्रेस Anveshi Jain की ये तस्वीरें उनके घरवालों को देगी 440 वोल्ट का झटका - Photo Gallery
5/7

मुंबई आकर बदली किस्मत

अन्वेषी ने कहा था कि इस वजह से वह काफी समय तक वेस्टर्न आउटफिट्स नहीं पहन पायीं लेकिन जब मुंबई आईं तो यही फिगर उनके लिए वरदान साबित हुआ.

‘गंदी बात’ एक्ट्रेस Anveshi Jain की ये तस्वीरें उनके घरवालों को देगी 440 वोल्ट का झटका - Photo Gallery
6/7

गंदी बात से मिला फेम

उन्होंने ऑडिशन दिया और उन्हें वेब सीरिज ‘गंदी बात’ में काम मिल गया. इस सीरीज ने अन्वेषी को बेहद पॉपुलर कर दिया और लोग उनके फिगर के दीवाने हो गए.

‘गंदी बात’ एक्ट्रेस Anveshi Jain की ये तस्वीरें उनके घरवालों को देगी 440 वोल्ट का झटका - Photo Gallery
7/7

ब्रेस्ट सर्जरी के लगे कयास

अन्वेषी ने अपने फिगर के कारण ताने भी झेले हैं कि उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी करवाई है मगर एक्ट्रेस के मुताबिक उन्होंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है.