• Home>
  • Gallery»
  • कौन हैं आर्यन यादव? जिसकी शादी में डिंपल यादव ने किया जमकर डांस, अखिलेश यादव से ऐसे मिलीं अपर्णा

कौन हैं आर्यन यादव? जिसकी शादी में डिंपल यादव ने किया जमकर डांस, अखिलेश यादव से ऐसे मिलीं अपर्णा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव शादी के बंधन में बंध गए. आर्यन की शादी इटावा में बड़ी धूमधाम से हुई. लद्दाख की रहने वाली उनकी दुल्हन सेरिंग ने उन्हें माला पहनाई. इस हाई-प्रोफ़ाइल शादी में समाजवादी पार्टी और लद्दाखी परिवारों के सदस्य शामिल हुए. शादी में हज़ारों लोग शामिल हुए.


By: Anshika thakur | Published: November 26, 2025 9:43:15 AM IST

Aryan weddings - Photo Gallery
1/4

मंच पर परिवार और S.P. सदस्य

स्टेज के एक तरफ दुल्हन सेरिंग का परिवार अपने पारंपरिक लद्दाखी कपड़े पहने खड़ा था. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के सभी सदस्य मौजूद थे. इस इंटरकल्चरल शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में MP और MLA भी सैफई पहुंचे.

Aryan weddings - Photo Gallery
2/4

अखिलेश यादव ने SP नेताओं और मंत्री को गर्मजोशी से स्वागत किया

आर्यन और सेरिंग की शादी में SP MP अफ़ज़ल अंसारी और मोहिबुल्लाह नदवी के साथ पार्टी के दूसरे बड़े नेता, MLA और कार्यकर्ता शामिल हुए. योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी शामिल हुए. अखिलेश यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

Aryan weddings - Photo Gallery
3/4

सेरिंग: लद्दाख की वकील और आर्यन यादव की दुल्हन

आर्यन यादव मुलायम सिंह यादव के तीसरे भाई स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे हैं. उनके बड़े भाई अंशुल यादव, इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. आर्यन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सिडनी यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की. ​​उनकी दुल्हन सेरिंग लद्दाख के रिंगजान अंगचुक की बेटी हैं और सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हैं.

Aryan weddings - Photo Gallery
4/4

अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने आर्यन यादव की शादी में दिया आशीर्वाद

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी इटावा के सैफई में हुई. आर्यन की शादी सेरिंग नाम के एक व्यक्ति से हुई. अखिलेश यादव, डिंपल यादव, प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए मंच पर मौजूद थे. यह समारोह सैफई में पंडाल महोत्सव में हुआ.