• Home>
  • Gallery»
  • 30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास

Aaj ka Rashifal 30 july 2025: आज यानी 30 जुलाई 2025 दिन बुधवार है, ऐसे में आज का दिन आपके लिए कैसे जाने वाला है या आज आपकी राशि (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) में क्या खा लिखा है और क्या अनहोनी होने की संभावना है, अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि आज आपकी लव लाइफ के लिए दिन कैसा रहने वाला है, नौकरीपेशा लोग के लिए क्या खास है, व्यापार में कोई लाभ होने की संभावना है या नहीं, तो यहां पढ़े अपना आज का राशिफल (Today Horoscope 30 July 2025) इस राशिफल को पढ़कर आप आज के दिन में होने वाली कुछ संभावना का पता लगा सकते है और जान सकते हैं कि कौस सी राशि वालों का दिन आज अच्छा होगा और कौन सी राशि वालों पर मंडरा रहा है संकट


By: chhaya sharma | Published: July 30, 2025 12:04:41 AM IST

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
1/13

मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों का दिन तनावभरा रनहे वाला है। पिछले कुछ दिनों से आप जिन छोटी–मोटी तकलीफों से परेशान थे ,वे सब आज ठीक हो जायेंगी। जो इन सबके पीछे आपको थकान भरी फीलिंग छोड़ जायेगी। नौकरी पेशावाले लोगों को अपने साथियों से प्रतिस्पर्धा और जलन महसूस होगी | आप उनपर ध्यान देने के बजाए बॉस के दिए हुए निर्देशों का पालन करें, परिणाम अच्छा मिलेगा | व्यापार में आज आपका दूसरों से मेल-जोल बढ़ेगा। लोग आपकी व्यवहारिक प्रवृत्ति से काफी खुश होंगें।

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
2/13

वृष राशि (Taurus)

वृष राशि वालों आज का दिन शानदार रहने वाला है। करियर में उन्नति के लिये आज कोई नया सजेशन आपको मिल सकता है। किसी नये काम को स्टार्ट करने के लिये आज का दिन ठीक है। आज आप जो भी फैसला करेंगे, उससे फायदा जरुर मिलेगा। यात्रा से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। इस राशि के जो लोग राजनीति से जुड़ें हैं आज उन्हें सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने का अवसर मिलेगा साथ ही उनका मान-सम्मान भी बढ़ेगा।

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
3/13

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि वालों आज का दिन यात्रा में बीतेगा। ऑफिस से आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आज परिवारवालों के साथ टाइम स्पेंड करने से आपका मन प्रसन्न हो जायेगा। आज आप शाम तक किसी सामारोह में भी जा सकते हैं। आज किसी जरूरी काम में आपका अनुमान लगाना सही साबित हो सकता है। इस राशि के लोगों को कानूनी मामले से राहत मिल सकती है। आज घरेलू खर्च बढ़ने के कारण आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है। आज दांत के दर्द से आप थोड़े परेशान हो सकते हैं।

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
4/13

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों आज ताज़ा फूल की तरह अपने व्यावहार में ताज़गी बनाए रखें।दोस्तों के साथ दिन हंसी-मजाक में बीतेगा। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। यह समय जीवन में आपको भरपूर आनन्द दिलायेगा। इस राशि के महिलाओं का अधिकांश समय ख़रीदारी में बीतेगा। आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। जेवर में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। जिससे उम्मीद से अधिक लाभ मिलने वाला है। संतान पक्ष से आज आपको खुशियां मिलने वाली है।

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
5/13

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वालों आज का दिन खुशियां लेकर आया है। आज आपका तीर उस निशाने पर जाकर लगेगा जहां आप सोच रहे थे। आज धैर्य को बनायें रखने के लिये जरुरत है, आपने जो चाहा था वो आपको मिलेगा। ऑफिस में आज आपके बैठने की जगह में परिवर्तन हो सकता है। आज अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा कर लें। इस राशि के छात्रों के लिये आज का दिन ठीक हैं कोई शुभ समाचार मिलने की सम्भावना बन रही है। स्वास्थ्य आज सामान्य रहेगा।

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
6/13

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि वालों आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आज आप कुछ नयी प्लानिंग बनाएंगे जिससे बिजनेस में प्रमोशन के नये रास्ते मिलेंगे। आज अपनी व्यक्तिगत साज-सज्जा पर ध्यान दें। आपको कोई ऐसा काम भी दिया जा सकता है जो चुनौतीपूर्ण होगा। बिजनेस में नए अनुबंध हो सकते हैं। इनकम बढ़ने के योग हैं।शुभ कामों की योजनाएं बन सकती हैं। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आज चेंज कर दें, आपको कुछ अच्छी नौकरी का प्रस्ताव भी मिलेगा।

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
7/13

तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों आज का दिन फायदा लेकर आया है। समय के साथ महत्वपूर्ण काम पूरे हो जायेंगे। आज इसी ऊर्जा स्तर के साथ काम करेंगे तो बिजनेस में सफलता जरुर मिलेगी। अपनी बात दूसरो के सामने इस तरह से रखें की लोग आपसे नाराज न हों। पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मुलाकात हो सकती है। कहीं घूमने फिरने का प्लान बन सकता है । इस राशि के जो लोग पत्रकार हैं आज उन्हें कहीं कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के नये मौके मिलेंगे। लेकिन कहीं से आते हुए पैसे में भी रूकावटे आ सकती है।

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
8/13

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों आज किसी बात को लेकर मन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पिछले कुछ दिनों से अलग अलग दिशाओं में आपका मन भाग रहा है और निर्णय लेने में आप असमर्थ रहेंगे। अपने कार्यस्थल पर मुद्दों के बारे में स्पष्ट और उचित निर्णय लेने में सक्षम होंगे। इस राशि के छात्रों को आज आपको किसी अनुभवी से अच्छी करियर सलाह मिलेगी। आज आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संपर्क में आने की संभावना है, जो आपके भविष्य के लिए बहुत प्रभावशाली साबित होगा। अगर आपका कोर्ट-कचेहरी के मामले से आपको राहत मिलेगी। लवमेट आज एक दूसरे को गिफ्ट दे सकते हैं, जल्द विवाह के योग बनेगे|

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
9/13

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों आज आपका आत्मविश्वास का स्तर ऊँचा रहेगा। अचानक मुनाफेके ज़रिए आर्थिक हालात में सुधार आयेगा। इस राशि के छात्र आज ऐसा काम करें, जो क़ाबिले-तारीफ़ हों और आपकी प्रतिष्ठा को भी बढ़ाएँ। जो इंजीनीयर है आज उन्हें किसी बड़ी कम्पनी से जॉब का ऑफर मिलेगा साथ ही पुरानी कम्पनी में एकस्ट्रा इनकम का ऑफर भी मिल सकता है । दुश्मन और रोग आज आपसे पस्त रहेगें। घर में सुख-शांति बनी रहेगी |

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
10/13

मकर राशि (Capricorn )

मकर राशि वालों आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आप दवाई या सौन्दर्य प्रसाधन उद्योग में निवेश करेंगे तो वो काफी फायदेमंद साबित होगा। ये बहुत जरुरी है की आप अपने निवेश करने से पहले उसे दोबारा परखें और जरुरी हो तो उसमें बदलाव जरुर लायें। अपनी साकारात्मक सोच में बदलाव जरुर लायें। आज किसी बात से जीवनसाथी पर गुस्स आ सकता है तो अपने इस रिएक्शन को कंट्रोल करें वरना बात बढ़ सकती है। करियर में और आगे बढ़ेंगे।

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
11/13

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों आज का दिन मिला जुला रहने वाला है। कारोबार में आ रही समस्या से आपका तनाव बढ़ सकता है। अच्छा होगा आज अपने कामों की सूचि पहले बनाकर काम करें तो फायदा होगा। आज किसी समारोह में करीबी रिश्तेदार से मुलाकात होगी, जिनसे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज खांसी जुकाम होने से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है स्वास्थ्य थोड़ा डाउन हो सकता है। आज ठंडी चीजे खाने से परहेज करें। परिवारवालों के साथ आपका अधिक समय बीतेगा ।रुके हे सारे काम पूरें होंगे।

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
12/13

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों आज का दिन यह समय अपने लक्ष्य को गंभीरता से कोशिश करने का। जिसका सुखद फल आपको जरुर मिलेगा। आप पहले से जिन योजना को लागू करने को सोच रहे थे आज उन्हें मूर्त रूप देने का समय आ गया । इस कारण आप बहुत व्यस्त रहेंगेǀ इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा शूभ रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा बनाये रखें इससे आपके रिश्ते में मधुरता आयेगी। माता पिता के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें।

30 july 2025 Rashifal: मेष, कर्क, कन्या सहित इन 3 राशियों के लिए दिन है बेहद खास, धन से होगे मालामाल, प्रेम संबंध में आयेंगी मिठास - Photo Gallery
13/13

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।