Aaj Ka Rashifal 7 November 2025: कपड़ों के व्यापारियों को होगा धन लाभ, नौकरी के मिलेंगे नए प्रस्ताव! जानें मेष से मीन तक आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal, 07 November 2025: हर दिन उम्मीद की नई किरण के साथ दिन को शुरू करने की सीख देता है. ग्रहीय स्थिति में होने वाले परिवर्तन सभी राशि के लोगों के लिए अलग-अलग प्रभाव लेकर आते हैं, यह किसी के लिए अनुकूल तो किसी के लिए प्रतिकूल साबित होते हैं. आज मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया तिथि, रोहिणी नक्षत्र और परिघ योग है. चंद्रमा कल की तरह आज भी अपनी उच्चस्थ राशि में रहेंगे. ग्रह,नक्षत्र और योग का संयोग मेष, वृष और सिंह राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा, जबकि मिथुन और तुला राशि के लोगों को सजगता के साथ काम करने की चेतावनी दे रहा है क्योंकि आपकी लापरवाही के कारण काम खराब हो सकते हैं. अन्य राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा 7 नवंबर 2025 का दिन, ढ़ें पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा बताया गया मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल-
मेष राशिफल
मेष राशि (Aries): ईर्ष्या और अहंकार दोनों ही से बचना है. ग्रहों स्थिति को देखते हुए स्वयं को सर्वश्रेष्ठ समझने जैसे अहंकार का बीज आप में फूट सकता है. आज के दिन प्रॉपर्टी में निवेश करने से अच्छा लाभ होगा. किसी विशेष मुद्दे पर अपनों की असहमति आंतरिक चोट पहुंचा सकती है. किसी अपने को खोने का डर सताएगा. अपने विचारों और भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें, तभी आपका रिश्ता सामान्य हो सकेगा. बाहरी लोगों को पारिवारिक मामले हस्तक्षेप करने देने से रोकना है और कोशिश करें कि पारिवारिक मुद्दे की चर्चा किसी बाहरी व्यक्ति के सामने न ही करें. यदि शराब या अन्य किसी नशे की लत है, तो आज इनके हानिकारक प्रभाव आप में देखने को मिल सकते हैं.
वृष राशिफल
वृष राशि (Taurus): ग्रह की स्थिति में हुए बदलाव को देखते हुए किसी बात या काम को लेकर बेचैन हो सकते हैं. दूसरों पर निर्भर होने के बजाय स्वयं कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए. व्यापारियों को अच्छे सौदे मिलने के साथ रुके हुए धन प्राप्ति की भी संभावना है. विवेक और अच्छे आचरण के चलते बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और प्रशंसा बटोरेंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि जोश में आकर कुछ ऐसा कर सकते हैं, जो स्थिति को और खराब कर सकता है. सेहत ठीक रहेगी, फिटनेस मेंटेन करने के लिए भोजन स्किप करने के बजाय एक्सरसाइज करने पर ज्यादा ध्यान दें.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि (Gemini): काम में ध्यान कम रहेगा, लोगों से कुछ तीखी प्रतिक्रिया भी सुनने को मिल सकती है. कार्यों की रूपरेखा तैयार करें और उसी अनुसार कार्यों को निपटाने का प्रयास करें. आर्थिक स्थिति का ग्राफ गिरता हुआ नजर आ रहा है, खर्चों पर नियंत्रण रखें. नकारात्मक विचारधारा का प्रवाह बढ़ेगा, जिसके चलते आप अपनों से दूरी बनाते हुए भी नजर आ सकते हैं. ऐसे लोगों से अपनी बातें शेयर करें जो आपको समझते है साथ ही आपको सही सलाह दे सकें. लव लाइफ के लिहाज से दिन कुछ कठिन प्रतीत हो रहा है, आप दोनों के बीच खींचतान बनी रहने वाली है. काम का दबाव आपको चिड़चिड़ा और गुस्सैल बना सकता है.
कर्क राशिफल
कर्क राशि (Cancer): कागजी कार्यवाही या अन्य किसी कारण से कार्यों में विलंब हो सकता है. कामकाज से जुड़ी लंबी दूरी की यात्रा की योजना बन सकती है. डेयरी का काम करने वाले लोगों को कुछ नए ग्राहक मिलने की संभावना है. पार्टनर की लाइफ में जरूरत से ज्यादा दखलअंदाजी करने जैसी गलती करने से बचना चाहिए. जल्दबाजी में आकर कोई गलत फैसला ले लेंगे, जिसका आपको बाद में पछतावा भी होगा. लगातार बैठकर काम करने या भारी वजनदार सामान उठाने की वजह से कमर दर्द की शिकायत हो सकती है.
सिंह राशिफल
सिंह राशि (Leo): आज ऊर्जा स्तर कुछ कम होने के कारण महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक शांति और एकाग्रता को बढ़ाने के लिए मेडिटेशन करना शुरू करें. सोना चांदी के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा. युवा वर्ग छोटी-छोटी समस्याओं को खुद पर हावी होने देने से रोकें, इससे परेशान होने के बजाय इनका निदान ढूंढने का प्रयास करें. महिलाएं खरीदारी करते समय बजट का ध्यान रखें, आज जरूरत से ज्यादा धन खर्च होने की आशंका है. सिर दर्द के साथ अनिद्रा की समस्या भी आज बनी रहने वाली है.
कन्या राशिफल
कन्या राशि (Virgo): बातें घुमा फिराकर करने के बजाय साफ सुथरी और स्पष्ट बात करें, जिससे सामने वाला आपको समझ सकें. बिजनेस पार्टनर की कारोबार में सहभागिता कम देखने को मिलेगी, इन बातों को लेकर आप दोनों में कुछ कहासुनी भी हो सकती है. दोस्तों या पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलने वाला है. रिश्तों की मान मर्यादा का ध्यान रखें, अगर आपसे कोई बड़ा बात कर रहा है तो उन्हें पलटकर जवाब तो बिलकुल नहीं देना है. बहन के साथ कुछ तीखी नोकझोंक होने की आशंका है. फोड़ा, फुंसी या स्किन इंफेक्शन जैसी समस्या से आज परेशान हो सकते हैं.
तुला राशिफल
तुला राशि (Libra): आज आपकी गलतियों के कारण कुछ ऑफिशियल काम खराब हो सकते हैं, इसलिए सावधानीपूर्वक कार्य करने का प्रयास करें. काम के संतोषजनक परिणाम हासिल करने के लिए टीमवर्क को बढ़ावा दें. कर्मचारियों पर बहुत ज्यादा काम का दबाव बनाने से बचना है. स्वभाव में परिवर्तन की जरूरत है क्योंकि आपके जिद्दी और बात-बात पर क्रोधित होने के स्वभाव के कारण लोग आपसे दूरी बना सकते हैं. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें, उनका सेहत नरम होने की आशंका है. योग, व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, इससे शारीरिक स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा ही साथ ही मानसिक सेहत भी अच्छी रहेगी.
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि (Scorpio): भावकुता के आवेश में आने के बजाय व्यावहारिक रुप से विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लें. पूर्व के अनुभव को लाभ उठाते हुए आगे बढ़ेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे. युवा वर्ग भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ नए लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं. पार्टनर के सपनों को अपना समझ कर उसे पूरा करने की कोशिश में लग सकते हैं. आज खर्चों में वृद्धि की संभावना है. संतान की जरूरतों को पूरा करने में भी धन खर्च करना पड़ सकता है. बीपी हाई या लो होने जैसी समस्या से आज के दिन परेशान हो सकते हैं.
धनु राशिफल
धनु राशि (Sagittarius): आज काम अधिक रहेगा इसमें कोई दोराय नहीं है, लेकिन कार्यों को पूरा करने में सहकर्मियों का सहयोग भी मिलेगा. जिन कार्यों में आपकी रुचि है, आज आपको उसी तरह के कार्य सौंपे जा सकते हैं. जितना संभव हो सके कार्यों को तत्काल निपटाने का प्रयास करें, पेंडिंग लिस्ट में शामिल न करें. अनुभवी लोगों के सानिध्य में रहने से लाभ होगा, उनसे मिली सीख आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी. पारिवारिक सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है, नन्ही किलकारियों की गूँज सुनाई दे सकती है. सेहत की बात करें तो तनाव और सुस्ती महसूस कर सकते हैं.
मकर राशिफल
मकर राशि (Capricorn): कर्मक्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अपना पूरा फोकस कार्य पर रखना ही बेहतर होगा. आर्थिक स्थिति से दिन सामान्य है, अपेक्षित से कम लाभ होने की संभावना है. अपनी हार से कुछ सीखें और उन गलतियों को दोबारा न दोहराने की कोशिश करें. यदि किसी यात्रा पर जाना तय है तो प्रयास करें कि जीवनसाथी और परिवार की रजामंदी से ही बाहर जाएं. हेल्थ को लेकर थोड़ा सा सजग रहना है, खासतौर पर जिन लोगों की हाल फिलहाल में कोई सर्जरी हुई है.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि (Aquarius): मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों को मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है, लेकिन उन्हें मेहनत का अच्छा फल भी मिलेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आप करियर से जुड़ी समस्याओं को दूर कर पाने में सफल होंगे. करीबी मित्र के साथ कुछ नोकझोंक होने की स्थिति बन सकती है, विवाद की जड़ को हवा देने से बचें अन्यथा बात बढ़ सकती है. पिताजी की सेहत के मामले में गंभीरता दिखानी होगी. उन्हें समय पर दवा पानी देने की पूरी कोशिश करें. बहुत अधिक आगे झुकने वाले व्यायाम करने से बचना है क्योंकि कमर दर्द की शिकायत होने की आशंका है.
मीन राशिफल
मीन राशि (Pisces): यदि कर्मचारियों से योग्य काम लेना चाहते हैं, तो अपने व्यवहार को नरम बनाए रखने में ही भलाई है. जनसंपर्क बढ़ाने के लिए लोगों से कम्यूनिकेशन बनाए रखना है, बड़े ग्राहकों से बातचीत करते रहें. जीवन को सकारात्मकता की ओर ले जाते हुए, डेली रूटीन में कुछ बदलाव करें. संतान की गलत आदतों को अवॉइड करना मतलब उसे अपनी मनमानी करने के लिए बढ़ावा देना, जिनसे आपको बचना है. सेहत में दिन अच्छा दिन बीतेगा. दिनचर्या नियमित रखें और कोशिश करें कि सुबह जल्द बिस्तर छोड़ दें.