• Home>
  • Gallery»
  • Aaj Ka Rashifal 08 October 2025: मेष, कुंभ और मीन राशि वाले अपने करियर पर करें फोकस, पढ़ें पंडित शशिशेखर द्वारा आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 08 October 2025: मेष, कुंभ और मीन राशि वाले अपने करियर पर करें फोकस, पढ़ें पंडित शशिशेखर द्वारा आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 08 October 2025: आज से एक नए मास कार्तिक कृष्ण  की शुरुआत हो रही है. नया दिन आपको नई ऊर्जा, नई उमंग के साथ दिन की शुरुआत करने की प्रेरणा देता है. आज कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा तिथि, अश्विनी नक्षत्र और  हर्षण योग है. चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे. ग्रह, नक्षत्र और योग का संयोग कुछ राशि के लिए बेहद शुभ रहने वाला है, जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और जबकि कुछ राशि के लोग आज जिम्मेदारियों के बोझ से परेशान भी हो सकते हैं. कैसा बीतेगा आज का दिन सभी राशि के लोगों के लिए, पढ़ें दैनिक राशिफल.


By: JP Yadav | Last Updated: October 8, 2025 8:39:15 AM IST

aries horoscope - Photo Gallery
1/12

मेष

मेष- इस राशि के लोगों की बॉस से कुछ अनबन होने की आशंका है, इसलिए अपनी बातों को मुखरता से कहे जिससे बात भी हो जाए और संबंधों पर आंच भी न आएं. व्यापारी वर्ग आज भाग्य के दम पर अच्छा लाभ कमा सकेंगे, जिन कार्यों को लेकर आप नउम्मीद थे, वह भी बनते हुए नजर आ रहे हैं. ईगो टकराव के कारण प्रेम संबंध में दूरी बढ़ने की आशंका है. पारिवारिक माहौल आज के दिन ठीक ठाक रहेगा, जो लोग घर से दूर रहते है या किसी काम से बाहर गए हुए थे, उनकी आज वापसी की संभावना है. सेहत नरम रहेगी, धूल मिट्टी के कारण उलझन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है.

Today Tauras Horoscope - Photo Gallery
2/12

वृष

वृष- कार्यस्थल पर विचार भिन्नता के कारण कार्यों में देरी का सामना करना पड़ सकता है. दस्तावेज पूरे रखें खासतौर से यदि आज कोई डील करने जा रहें है क्योंकि अधूरे कागजातों के कारण कार्य बनते-बनते रुक सकते हैं. पार्टनर के खास दिन को यादगार बनाने की आपकी कोशिश रंग लाएगी. भाई-बहनों के साथ मनोरंजन का मौका मिलेगा, साथ कोई मूवी और बाहर के भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं. आंतों में सूजन जैसी समस्या उभरकर सामने आ सकती है, ऐसे मामले में देरी न करते हुए ईमानदारी से इलाज करें.

gemini horoscope - Photo Gallery
3/12

मिथुन

मिथुन- पूर्व के अनुभवों के दम पर उपलब्धता हासिल कर सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर अपने ज्ञान और अनुभवों को अधीनस्थों के साथ साझा करने का मौका मिलेगा. ग्राहक संतुष्टि आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, इसलिए ग्राहकों को उनकी पसंद और गुणवत्तापूर्ण सामान उपलब्ध कराने का प्रयास करें. विद्यार्थी वर्ग पर लेखन शैली पर काम करने की जरूरत है. युवा वर्ग करियर को लेकर कुछ चिंतित नजर आ सकते हैं. परिवार संग कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बन सकती है. सर्दी खांसी की समस्या बढ़ने की आशंका है, इसलिए परहेज में कोई लापरवाही न बरते और सेहत का ध्यान रखें.

cancer horoscope - Photo Gallery
4/12

कर्क

कर्क- काम करने के साथ डेटा की सुरक्षा पर भी ध्यान दें इसलिए इसका बैकअप जरूर ले लें. व्यापारी वर्ग को आकस्मिक धन लाभ होने के योग है, उधारी पर दिया हुआ धन मिलने की संभावना है. विद्यार्थी पढ़ाई और मनोरंजन का समय सुनिश्चित करें और दोनों ही काम समय अनुसार करें, जिससे आप मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रह सकें. गुरु और गुरु तुल्य व्यक्ति के सम्मान में कोई कमी न रखें. संध्या का समय दिन की तुलना में बेहतर रहेगा, मानसिक रूप से हल्कापन महसूस करेंगे. प्रकृति के सानिध्य में रहने का प्रयास करें, जिससे शरीर को ताजी और साफ सुथरी ऑक्सीजन मिल सके.

leo horoscope - Photo Gallery
5/12

सिंह

सिंह- ऑफिशियल कार्यों में जीत हासिल होगी, अच्छे कार्यों के प्रतिफल के रूप में बोनस मिलने की भी संभावना है. अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाना चाहिए, ताकि आपका बजट संतुलित रहे. मन व्यथित होने के कारण पूजा पाठ के काम में मन कम लगेगा. किसी महिला सदस्य के कारण पारिवारिक माहौल खराब होने की आशंका है. सेहत की बात करें तो तनाव के कारण सिर दर्द और नींद गायब होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

virgo horoscope - Photo Gallery
6/12

कन्या

कन्या- कन्या राशि के लोग किए हुए कार्यों को दोबारा चेक करें क्योंकि कार्यों में गलती की गुंजाइश है. ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले लोग कोई भी ऑर्डर सोच समझकर लें और माल सुपुर्दगी का कार्य भी जिम्मेदारी के साथ करें. किसी जरूरतमंद व्यक्ति की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है. संतान के जिद्दी व्यवहार से कुछ परेशान नजर आ सकते है, इसके लिए आपको उनके प्रति थोड़ा सख्त होना पड़ेगा. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए यात्रा से बचने के प्रयास करें क्योंकि सेहत में गिरावट और धन का अपव्यय होने की आशंका है.

libra horoscope - Photo Gallery
7/12

तुला

तुला- किसी कारणवश कार्यस्थल की जिम्मेदारी को पूरा करने में असफल हो सकते हैं. दिन की शुरुआत तो व्यापारी वर्ग के लिए मंद रहेगी, लेकिन शाम तक अच्छा अपेक्षित मुनाफा होने की संभावना है. आगामी परीक्षाओं की तैयारी अभी से शुरू कर दें अन्यथा कुछ समय बाद अध्ययन में मन कम लगेगा. पिता और बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर रखें, दोनों ही लोगों की सलाह आपके लिए बेहद जरूरी है. जीवनसाथी के साथ कुछ खट्टी मीठी नोकझोंक होने की आशंका है. सेहत में दिनचर्या को ठीक रखने का प्रयास करें, व्यस्तता कितनी भी हो लेकिन समय पर खानपान के साथ सोने का भी प्रयास करें.

scorpio horoscope - Photo Gallery
8/12

वृश्चिक

वृश्चिक- कार्यस्थल की जिम्मेदारियों के चलते आज आपको कुछ पर्सनल प्लान कैंसिल करने पड़ सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कारोबार में ठीक-ठाक मुनाफा होगा. युवा वर्ग उन कार्यों से दूरी बनाकर रखें, जिनको करने के बाद में आपको पछतावा हो. संतान की सेहत को लेकर सतर्क रहें, उसे स्किन इंफेक्शन से जुड़ी समस्या होने की आशंका है. वायरल बीमारियों से अपना बचाव करें, खानपान भी अच्छा रखें आयरन और विटामिन सी युक्त पदार्थ का ज्यादा सेवन करें.

saggitarius horoscope - Photo Gallery
9/12

धनु

धनु - कार्यों को ध्यान पूर्वक करें क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपको सीनियर से डांट खिलाने के फिराक में है. कारोबार में आय की अपेक्षा व्यय का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है, यानी कि आज के दिन आय से ज्यादा व्यय होने की आशंका है. युवा वर्ग अपने तीखे शब्दों से पार्टनर का दिल दुखाने जैसे गलती कर सकते हैं, इसलिए शब्दों का चयन बहुत सोच समझकर करें. पसंदीदा कार्य के पूरा न होने के कारण महिलाओं का मूड ऑफ रहने वाला है. सेहत में आपको लंबे समय तक भूखा रहने से बचना है, खाली पेट रहने के कारण एसिडिटी और गैस्ट्रिक की समस्या होने की आशंका है.

capricorn horoscope - Photo Gallery
10/12

मकर

मकर- आज के दिन व्यस्तता अधिक रहने वाली है, जिसके चलते दिन की शुरुआत काम से और अंत भी काम से होगा. परिवार के साथ यदि पहले से ही कोई प्लानिंग थी, तो वह प्लान स्थगित करने पड़ सकते हैं. जो लोग साथ सजावट या डेकोरेशन से जुड़ा सामान बेचते है, उन्हें डिस्प्ले पर ज्यादा फोकस करना है. विद्यार्थी और युवा वर्ग के लिए भी दिन कम चुनौतीपूर्ण नहीं है, यदि पढ़ाई के साथ रोजगार के क्षेत्र में भी एक्टिव है, तो आज मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. एकदम से कुछ बड़े खर्च सामने आने की आशंका है, फिर भी आपको हाथ समेट कर ही चलने की कोशिश करनी है. स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा लेकिन आपको खाने-पीने में संयम रखना है.

aquarius horoscope - Photo Gallery
11/12

कुंभ

कुंभ- इस राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन आरामदायक है, आज के दिन काम न के बराबर रहेंगे जिस कारण आप भी आज आराम के मूड में दिखेंगे. व्यापारी वर्ग रिपेयरिंग से जुड़े कार्यों को जल्दी-जल्दी निपटने का प्रयास करें तो वहीं दूसरी ओर सामानों को यथावत अपने स्थान पर रखें, क्योंकि जरुरत के समय इनके न मिलने की आशंका है. युवा वर्ग को निजी कार्यों को छोड़कर कई दिनों से लटके घरेलू कार्यों को करना पड़ सकता है. मां को व्यर्थ के कामों से दूर रखें इस समय उनकी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. छोटी-छोटी बातों से घर का माहौल गर्म होने की आशंका है. सेहत को लेकर चिंता परेशानी वाली कोई बात नहीं है.

pisces horoscope - Photo Gallery
12/12

मीन

मीन- मीन राशि के लोगों के लिए एक्स्ट्रा इनकम के सोर्स बनते दिखाई दे रहे हैं, किसी नए स्रोत से लाभ कमाने का मौका भी मिलने वाला है. नई डील करने से बचना है, इसे आज की जगह एक दो दिन बाद करने का प्रयास करें. प्रतिस्पर्धियों से सचेत रहना है, उन्हें अपने से कम समझने की भूल न करें. परिवार में किसी नए सदस्य के आने की संभावना है, यदि कोई महिला गर्भवती है, तो नन्हीं किलकारियों की गूँज भी सुनाई दे सकती है. सेहत में महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना है, हार्मोनल डिसऑर्डर के चलते बेचैनी, उलझन जैसी समस्याओं से घिरे रहने की आशंका लग रही है.