• Home>
  • Gallery»
  • 7 Short Film: जरूर देखें ये 7 शॉर्ट फिल्में जो बदल देगी आपकी सोच

7 Short Film: जरूर देखें ये 7 शॉर्ट फिल्में जो बदल देगी आपकी सोच

हॉलीवुड सिर्फ बड़े बजट की फिल्में नहीं बनाता बल्कि शॉर्ट फिल्म भी बनता है और उनकी शॉर्ट फिल्म काफी ज्यादा अनोखी और बेहतर तकनीक वाली होती है। यह शॉर्ट फिल्में कुछ ही मिनट में ऑडियंस को अपनी तरफ खींच लेती है फिर मैं चाहे ड्रामा हो साइंस फिक्शन, एनीमेशन या थ्रिलर। हॉलीवुड की कुछ ऐसी शॉर्ट फिल्में है जो आपको जरूर देखनी चाहिए।


By: Anuradha Singh | Published: July 1, 2025 6:14:42 PM IST

7 Short Film:  जरूर देखें ये 7 शॉर्ट फिल्में जो बदल देगी आपकी सोच - Photo Gallery
1/7

ए ट्रिप टू द मून

ए ट्रिप टू द मून साइंस फिक्शन शॉर्ट फिल्म मानी जाती है इसे जॉर्जियास मेलियस ने बनाया था। यह फिल्म 15 मिनट की है जिसमें वैज्ञानिकों के चंद्रमा पर जाने की काल्पनिक कहानी है खास बात है इसका फेमस दृश्य जहां रॉकेट चंद्रमा की आंख में लगता है।

7 Short Film:  जरूर देखें ये 7 शॉर्ट फिल्में जो बदल देगी आपकी सोच - Photo Gallery
2/7

द रेड बैलून

रेड बैलून 34 मिनट की फिल्म है एक इसमें एक छोटा लड़का और एक जादुई गुब्बारे की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में बोलचाल नहीं है इस फिल्म में केवल सीन और इमोशंस के जरिए पूरी कहानी दिखाई गई है इसमें गुब्बारा लड़के का दोस्त बन जाता है और पेरिस की गलियों में खूबसूरत कहानी फिल्म में देखने को मिलता है

7 Short Film:  जरूर देखें ये 7 शॉर्ट फिल्में जो बदल देगी आपकी सोच - Photo Gallery
3/7

ला जेटी

यह फिल्म 28 मिनट की है इसमें तस्वीरें और आवाज दोनों ही दिखाई गई है यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो टाइम ट्रेवल करता है फिल्म प्यार और अस्तित्व जैसे विषयों को दिखाया गया है यह फिल्म काफी खास है क्योंकि इस पूरी फिल्म को फोटोस के जरिए दिखाया गया है

7 Short Film:  जरूर देखें ये 7 शॉर्ट फिल्में जो बदल देगी आपकी सोच - Photo Gallery
4/7

द विंडशील्ड वाइपर

द विंडशील्ड फिल्म 14 मिनट की फिल्म जो की एक एनिमेटेड पिक्चर्स है इसमें अलग-अलग कहानी और सीन दिखाए गए हैं जो की दर्शाते हैं कि आज के समय में प्यार क्या होता है इसमें विश्वास काफी ज्यादा सुंदर है यह फिल्म 2022 में बेस्ट एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीत चुकी है।

7 Short Film:  जरूर देखें ये 7 शॉर्ट फिल्में जो बदल देगी आपकी सोच - Photo Gallery
5/7

जूस

जूस एक हिंदी शॉर्ट फिल्म है जो की लैंगिग असमानता पर सवाल उठाती है इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक हाउस पार्टी के दौरान पुरुष आराम से बैठे होते हैं और महिलाएं रसोई में काम करती है इसमें शेफाली शाह ने एक्टिंग की है यह फिल्म समाज में महिलाओं की स्थिति को दर्शाती है।

7 Short Film:  जरूर देखें ये 7 शॉर्ट फिल्में जो बदल देगी आपकी सोच - Photo Gallery
6/7

थंडर रोड

थंडर रोड एक शॉर्ट फिल्म है जो भी 13 मिनट की है जिसमें एक पुलिस वाला अपनी मां की मौत पर भाषण देता है वह एक ईमानदार कॉमेडी और दुख से भरा हुआ है जैसे-जैसे भाषण भरता है उसकी भावनाएं सामने आने लगती है और चीज बिखरने लगती है यह फिल्म एक सीन में ही इंसान की जटिलता को दिखा देता है

7 Short Film:  जरूर देखें ये 7 शॉर्ट फिल्में जो बदल देगी आपकी सोच - Photo Gallery
7/7

शट्टर

शट्टर एक ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म में जो की 13 मिनट की है इसमें एक ऐसे युवक की कहानी दिखाई गई है शट्टर फिल्म में ऐसे फोटोग्राफर की कहानी है जो की एक मर्डर होते हुए देखता है और मर्डर से रिलेटेड पिक्चर्स को बेचने की कोशिश करता है

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.