यहाँ 7 म्यूजिक एल्बम्स हैं जिन्हें सुनने के बाद आप भी इन गानों के दिवाने बन जाएंगे
बॉलीवुड सिर्फ अपने फिल्मों के लिए ही नहीं अपनी भावनाओं कहानी और वहां के गानों के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है ,चाहे वह वीडियो में गया जाए या फिर ट्रेन की छत पर हिंदी सिनेमा के म्यूजिक एल्बम्स की तो बात ही कुछ है तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से गाने हैं जो आज भी लोग के दिलों में घर-घर के बैठे हुए हैं ।
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, मेरे ख्वाबों में जो
यह गाने का ट्रैक बॉलीवुड के सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बम में से एक मानी जाती है, इस गाने को जतिन ललित और आदित्य चोपड़ा की निर्देशन में बनाई गई थी।
आशिकी ,पहला पहला प्यार
यह गाना में निकला था इसके कुछ गाने जैसे कि तुम ही हो पहला पहला प्यार काफी ज्यादा फेमस है इसे आज भी हिंदी रोमांस का मंत्र माना जाता है।
कभी खुशी कभी गम, सूरज हुआ मध्यम
यह फिल्म 2001 में बनी थी और यह मूवी अपने गानों के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय मानी जाती है जैसे कि सूरज हुआ मध्यम और यह हवाएं यह गाने इस मूवी के सुपरहिट सोंग्स में से एक है।
देवदास ,डोला रे डोला
जय लीला भंसाली की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक, “देवदास” जो 2002 में बनाई गई थी, इसका हर एक गाना चाहे वह “डोला रे डोला” हो या फिर बैरी पिया यह सब लोगों को काफी पसंद है।
मोहब्बतें, आखें खुली हो या बंद
शाहरुख खान की एक और फिल्म जो 2000 के दशक में बनाई गई थी इसका एक-एक गाना लोगों को काफी पसंद आया था
दिल से
इस फिल्म में मलाइका के साथ शाहरुख खान ने ट्रेन पर डांस किया था और इस गाने को आर रहमान की आवाज में एक नया ट्विस्ट दिया था जो लोगों को आज भी काफी पसंद है
रहना है तेरे दिल में
इस फिल्म के सारे गाने लोगों काफी पसंद है यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी जिसमें जरा जरा गाना काफी फेमस हुआ था
disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.