• Home>
  • Gallery»
  • 7 Best Tea For Monsoon: बरसात में पिए ये 7 तरीके के गर्म चाय ,जो आपके दिन को बनायेंगे खास

7 Best Tea For Monsoon: बरसात में पिए ये 7 तरीके के गर्म चाय ,जो आपके दिन को बनायेंगे खास

आजकल हम सबको पता है कि काफी ज्यादा बारिश हो रही है बारिश के मौसम में चाय तो हर किसी को पीना पसंद है और साथ ही साथ अगर गर्म चाय मिल जाए तो क्या ही बात है तो आज हम जाने वाले हैं, कि ऐसी कौन-कौन सी चाय है, जो आप इस बरसात में पी सकते हैं और साथ ही साथ आपकी बॉडी की भी सेहत को अच्छा करेगा।


By: Komal Singh | Published: July 3, 2025 6:33:32 PM IST

7 Best Tea For Monsoon: बरसात में पिए ये 7 तरीके के गर्म चाय ,जो आपके दिन को बनायेंगे खास - Photo Gallery
1/7

तुलसी चाय

तुलसी जो है वह जड़ी बूटी की तरह हमारे बॉडी के लिए काम करती है इसमें औषधि के गुण होते हैं और साथ ही साथ यह हमारी बॉडी के काफी सारे बीमारियों को भी दूर करती है, इसे पीने से हमारा जुखाम हमारा पाचन तंत्र और साथ ही साथ हमारी बॉडी भी फिट रहती है और इसकी चाय बनाकर पिए हम तो हमारे शरीर को काफी ज्यादा लाभ होगा।

तुलसी जो है वह जड़ी बूटी की तरह हमारे बॉडी के लिए काम करती है इसमें औषधि के गुण होते हैं और साथ ही साथ यह हमारी बॉडी के काफी सारे बीमारियों

7 Best Tea For Monsoon: बरसात में पिए ये 7 तरीके के गर्म चाय ,जो आपके दिन को बनायेंगे खास - Photo Gallery
2/7

दालचीनी चाय

दालचीनी की एक अलग ही बात है उसमें अलग ही सुगंध होती है, जो अगर खाने में जाए तो काफी अच्छी तरीके से फैल जाती है और वहीं दूसरी तरफ अगर हम चाय बनान तो हमारी बॉडी के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होती है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो हमारी बॉडी में फिल्ट्रेशन का काम करते हैं।

7 Best Tea For Monsoon: बरसात में पिए ये 7 तरीके के गर्म चाय ,जो आपके दिन को बनायेंगे खास - Photo Gallery
3/7

नींबू और शहर वाली चाय

नींबू और शहर वाली चाय में विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिला होता है और यह हमारे गले को आराम देने के लिए भी लाभदायक है, इससे हमारे सर्दी जुकाम गायब हो जाता है जिन्हें दूध वाली चाय नहीं पसंद होती वह नींबू वाली चाय पी सकता है, यह हमारे शरीर को खराब भी नहीं करता है और साथ ही साथ काफी लाभ भी पहुंचना है इसे हम रोजाना पी सकते हैं सुबह और शाम यह चाय इस मौसम के लिए ही बनी।

7 Best Tea For Monsoon: बरसात में पिए ये 7 तरीके के गर्म चाय ,जो आपके दिन को बनायेंगे खास - Photo Gallery
4/7

लेमनग्रस चाय

लेमनग्रस किया हमारे पेज के लिए अच्छा होता है और साथ ही साथ हम इस मौसम में भी पी सकते हैं इससे कोई हानि नहीं होती है और लेमनग्रास टी से हमारी सेहत बनी रहती है और साथ ही साथ यह हमें शांत और हमारे दिमाग को सही रखने में भी काम आता है।

7 Best Tea For Monsoon: बरसात में पिए ये 7 तरीके के गर्म चाय ,जो आपके दिन को बनायेंगे खास - Photo Gallery
5/7

पुदीना चाये

पुदीना हमारे पेट के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है, पुदीने से हमारा पेट ठंडा रहता है और साथ ही साथ अगर हमें कोई गैस जैसी बीमारी है तो वह भी ठीक लगता है, यह पाचन के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है और साथ ही हम इस चाय को उबाल के उसके अंदर पुदीने के पत्ते डालकर और थोड़ा सा खोल के इसे पी सकते हैं।

7 Best Tea For Monsoon: बरसात में पिए ये 7 तरीके के गर्म चाय ,जो आपके दिन को बनायेंगे खास - Photo Gallery
6/7

गुलाब वाली चाय

गुलाब की सुगंध तो सबको पसंद है लेकिन क्या आपने गुलाब की चाय के बारे में सुना है हां जी गुलाब की पंखुड़ियां को पानी में उबाल के हम उसकी चाय बना सकते हैं वह पीने में काफी लाभदायक होती है और हमारे शरीर को शांति प्रदान करती है इससे हमारे शरीर के काफी सारे रोग भी दूर हो जाते हैं।

7 Best Tea For Monsoon: बरसात में पिए ये 7 तरीके के गर्म चाय ,जो आपके दिन को बनायेंगे खास - Photo Gallery
7/7

चॉकलेट चाय

अगर आप भी मीठा खाना पसंद करते हैं तो यह चॉकलेट चाय आपके लिए चॉकलेट चाय मिठास होती है और साथ ही साथ इसे हम मानसून में पी सकते हैं, यह ज्यादातर शाम के टाइम पीने में काफी ज्यादा मजेदार लगती है यह हमारी थकान को काफी अच्छे तरीके से मिटा देती है और अगर हम इसे रात में पिए तो हमें अच्छी नींद भी आती है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.