7 Best Places In Kedarnath: केदारनाथ कुछ ऐसे प्रमुख जगहा जो आपकी यात्रा को बना देगें खास
उत्तराखंड के सुंदर वादिया में बसा केदारनाथ जिसका नाम लेते ही लोगों के दिलों में सुकून आ जाता है, यह धार्मिक स्थलों में से एक है, साथी से चार धाम का हिस्सा भी माना जाता है। यह खाली अपने नाम के लिए ही नहीं अपनी जगहों के लिए भी फेमस है। जहां पर मंदिर के साथ-साथ कुछ ऐसे प्रमुख जगहा भी हैं जहां आप घूम भी सकते हो, जो आपको खुश कर देंगे।
भीमशिला
2013 में बना यह प्रमुख मंदिर जिसकी सबसे विशेष बात यह है कि इसे एक विशाल पत्थर ने बचा रखा है, यह रहस्य में रूप से मंदिर के पीछे अटका हुआ है और आज भी यह एक श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है, उसकी वजह से श्रद्धालु इस मंदिर में घूमने आते हैं।
गौरीकुंड
उत्तराखंड के एक राज्य में जिसका नाम है, रुद्रप्रयाग जिला वहां पर स्थल गौरीकुंड स्थित है। केदारनाथ धाम है जहां पर लोग ट्रैकिंग के लिए आते हैं, यह समुद्र का ताल लगभग 6,000 फिट है और उसकी ऊंचाई 19,80 मीटर है।
सोनप्रयाग
सोनप्रयाग का मतलब होता है दो नदियों का संगम सोनप्रयाग से ही गौरीकुंड और केदारनाथ की चढ़ाई शुरू होती है. यह भगवान शिव और पार्वती से जुड़े कुछ कीमत दतिया प्रसिद्ध है।
शंकराचार्य
शंकराचार्य केदारनाथ के करीब 20 मीटर दूरी है पर यह स्थान है, जिसका नाम शंकराचार्य अंतर्धान है, यहा एक हिंदू धर्म का प्रमुख गुरु के नाम पर रखा गया था और यह धर्म के बारे में जानकारी की वजह से काफी ज्यादा फेमस है।
उखिमठ
ओके मैथ में केदारनाथ में जो लोग घूमने आते हैं, या फिर जो लोग पूजा करते हैं वह लोग ठंडियों में केदारनाथ जब बंद हो जाता है। तो वहां पर रहने जाते यह एक धर्मशाला की तरह तरह है यहां पर विजिटर भी आकर रह सकते हैं।
वासुकी तुल
उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास एक सुंदर सा झील है, जिसका नाम है वासुकी तुल,यहां पर 4 तरीके के फूल होते हैं और यहां ये भी माना जाता है कि रक्षाबंधन के दिन भगवान विष्णु इस वासुकीतल में स्नान करने आए थे।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.