Advertisement · Scroll to continue
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेंट्रल हॉल में बुलाकर बच्चों का टिफ़िन खा गए मोदी! PM का ये Video नहीं देखा तो क्या देखा

सेंट्रल हॉल में बुलाकर बच्चों का टिफ़िन खा गए मोदी! PM का ये Video नहीं देखा तो क्या देखा

देश सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और संसद के सेंट्रल हॉल में स्कूल स्टूडेंट्स से मुलाकात की।

Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
Narendra Modi
  • January 23, 2025 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली। आज देश सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और संसद के सेंट्रल हॉल में स्कूल स्टूडेंट्स से मुलाकात की। पीएम मोदी इस दौरान बच्चों के साथ काफी घुलते मिलते दिखे। उन्होंने बच्चों से पूछा कि वो लोग खाने का डिब्बा लेकर आए हैं या नहीं? बच्चों ने जब प्रधानमंत्री को मना कर दिया तो उन्होंने हंसकर कहा कि तुम लोग बता दो मैं तुम्हारा लंच नहीं खाऊंगा।

पीएम ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें सूर्योदय योजना के बारे में समझाया। उन्हें बताया कि सूर्योदय योजना कैसे क्लाइमेट चेंज के खिलाफ काम करता है। पीएम ने बच्चों से 2047 तक के लक्ष्य को लेकर सवाल किया। बच्चों ने उन्हें बताया कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। प्रधानमंत्री के साथ उन्होंने जय हिन्द के नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर बच्चों से बातचीत का वीडियो शेयर किया है।

Advertisement · Scroll to continue

पराक्रम दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए पीएम

पीएम मोदी ने नेताजी की जयंती पर ओडिशा के कटक में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। पीएम ने लोगों ने अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर काम करने को कहा। इससे पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट से उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है। वह साहस और धैर्य का प्रतीक थे। उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता रहता है क्योंकि हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम करते हैं जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।

 

मां गंगा की गोद में बच्चा बन गए योगी बाबा, मंत्रियों के साथ की ऐसी शरारत Video देखकर हर कोई हैरान

एक बार बोल दो पापा प्लीज़! शव से लिपटकर बिलखने लगा शहीद इंस्पेक्टर का बेटा, भावुक योगी ने उठाया बड़ा कदम