MI vs RCB WPL 2026 LIVE Score: नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे WPL 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 ओवर में 154/6 रन बनाए.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी RCB को लॉरेन बेल ने शानदार शुरुआत दिलाई, जिन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका. MI की ओपनर अमेलिया केर संघर्ष करती दिखीं और 15 गेंदों में 4 रन बनाकर बेल का शिकार बनीं. इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट (4 रन) भी ऋचा घोष की बेहतरीन विकेटकीपिंग के कारण पवेलियन लौट गईं.
मध्यक्रम में श्रेयांका पाटिल ने कमलिनी (32) और हरमनप्रीत कौर (20) के बीच की साझेदारी को तोड़ा. कप्तान हरमनप्रीत को नादिन डी क्लर्क ने आउट किया. मुश्किल समय में एस सजना और निकोला कैरी ने पारी को संभाला और चौके-छक्कों की बारिश कर दी. सजना ने 25 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए. दूसरी ओर निकोला कैरी ने 40 रनों का योगदान दिया, जिन्हें अंत में डी क्लर्क ने आउट किया.
कागजों पर मुंबई की टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है. इस टीम में भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की कप्तान (हरमनप्रीत कौर, नेट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज) शामिल हैं. नए सीजन से पहले MI ने अपनी ज्यादातर टीम को बरकरार रखा है, जिससे उनकी बैटिंग यूनिट काफी मजबूत दिख रही है. न्यूजीलैंड की अमेलिया केर, ऑस्ट्रेलिया की मिली इलिंगवर्थ और भारत की अमनजोत कौर के आने से टीम को अतिरिक्त मजबूती मिली है. गेंदबाजी की कमान शबनीम इस्माइल के हाथों में होने की उम्मीद है, जिसमें साइका इशाक उनका साथ देंगी.
दूसरी ओर, RCB पिछले साल अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रही थी. इस बार उन्हें स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी की कमी खलेगी, जो निजी कारणों से WPL 2026 से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह भारतीय ऑलराउंडर सायली साथगारे को ₹30 लाख में टीम में शामिल किया गया है. बल्लेबाजी में RCB के पास जॉर्जिया वोल, ग्रेस हैरिस, ऋचा घोष और नादिन डी क्लर्क जैसे बड़े नाम हैं. पेस अटैक की जिम्मेदारी लॉरेन बेल पर होगी, जिन्हें अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर और डी क्लर्क का साथ मिलेगा. वहीं स्पिन विभाग में राधा यादव, श्रेयांका पाटिल और ग्रेस हैरिस के विकल्प मौजूद हैं.
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): नेट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी (WC), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (C), अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, सैका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (WC), राधा यादव, नादिन डी क्लार्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल
साइवर-ब्रंट आखिरी ओवर फेंक रही हैं, उन्होंने डी क्लर्क के खिलाफ लगातार दो डॉट बॉल से शुरुआत की। और यह रहा, डी क्लर्क गेंद पर नज़रें जमाए हुए हैं और तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ दिया। वह रुकती नहीं हैं और फिर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका लगा देती हैं.डी क्लर्क ने RCB को मैच में बनाए रखा!
फिर उन्होंने डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ दिया! अब RCB को एक गेंद पर 2 रन चाहिए! ज़बरदस्त वापसी! साथ ही डी क्लर्क का अर्धशतक भी.
डी क्लर्क! तुम कमाल हो! उसने मैच जिता दिया! लॉन्ग ऑफ पर चौका मारा! RCB 3 विकेट से जीत गई.
प्रेमा रावत के चार रन, उन्होंने दो डॉट बॉल की भरपाई बाउंड्री से की. शॉर्ट और ऑफ स्टंप के बाहर, रावत ने इसे स्क्वायर लेग की तरफ मारा और फील्डर्स से भरे ऑफ-साइड फील्ड को भेद दिया. उसे रोकने के लिए कोई स्वीपर नहीं था.
मुंबई ने मैच पर बनाई अपनी मजबूत पकड़, RCB का सातवां विकेट गिरा. निकोल कैरी ने श्रेयांका पाटिल को बोल्ड कर दिया.
पहली गेंद पर, रेड्डी ने इशाक की गेंद को कवर पॉइंट की तरफ काटकर चौका मारा. फिर दो डॉट बॉल, उसके बाद एक सिंगल। डी क्लर्क ने ओवर का अंत दो चौकों के साथ किया.
शानदार कैच! शायद यही मैन ऑफ द मैच होंगी! पहले उनकी बैटिंग फॉर्म ज़बरदस्त थी! ऋचा ने केर पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, और ज़ोर से मारा। क्या यह छक्का जाएगा? नहीं! कैरी लॉन्ग-ऑफ की रस्सी के पास हैं और उन्होंने कैच ले लिया.