Eknath Shinde Meet Amit Shah: बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद कल नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसको लेकर सभी घटक दलों में आम सहमति बनी है या नहीं? ये तो शपथ ग्रहण के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बीजेपी नीत सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. महायुति गठबंधन में कलह की खबरें सामने आ रही है. इस गहमागहमी के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
शिंदे और अमित शाह ने करीब 50 मिनट तक की बातचीत (Shinde and Amit Shah held talks for about 50 minutes)
अमित शाह और एकनाथ शिंदे की मीटिंग को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि दोनों के बीच महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर 50 मिनट तक बातचीत हुई है. खबरों के हवाले से ये भी जानकारी सामने आ रही है कि शिंदे ने महायुति के सहयोगियों के बीच तनाव खासकर स्थानीय निकाय चुनावों से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त की राजनीति को लेकर उजागर किया.
यह भी पढ़ें :-
उरी सेक्टर में 2 आतंकियों के मारे जाने के बाद किन जगहों में अलर्ट हुआ जारी, जानें- दिल्ली धमाके में अब तक कितनी गिरफ्तारियां हुईं?
कुछ नेताओं की हरकतें बिगाड़ रहीं माहौल (The actions of some leaders are spoiling the atmosphere)
सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच चर्चा का मुख्य विषय यह था कि विधानसभा चुनावों में जीत के बाद गठबंधन के लिए माहौल काफी अनुकूल है, लेकिन कुछ नेताओं की हरकतें इस माहौल को बिगाड़ रही हैं, जिसका फायदा विपक्ष को मिल रहा है. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा किया जा रहा है और विरोधाभासी खबरें प्रसारित हो रही हैं, जो गठबंधन की गति को पटरी से उतार सकती हैं.
शिंदे ने किन बातों पर दिया जोर? (What did Shinde emphasize?)
शिंदे ने इस बात पर जोर दिया कि निजी स्वार्थ के लिए काम करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसी हरकतों पर पूरी तरह से रोक लग सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि गठबंधन के नेताओं को एक-दूसरे की आलोचना करने से बचना चाहिए और अपने बयानों में धैर्य और संयम बरतना चाहिए.
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में अनुपस्थित रहे शिवसेना के कई मंत्री (Several Shiv Sena ministers were absent from the Maharashtra cabinet meeting)
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के कई मंत्री 18 नवंबर को महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में अनुपस्थित रहे. इस अनुपस्थिति ने बहिष्कार की अटकलों को हवा दे दी. हालांकि उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बैठक में मौजूद थे, लेकिन बैठक के बाद शिवसेना के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और अपनी नाराजगी स्पष्ट तौर पर जाहिर की.
शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले उनके डोंबिवली निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय नेताओं को अपने पाले में कर रही है. इससे शिंदे गुट बेहद नाराज है और इसे गठबंधन की भावना के खिलाफ बता रहा है.
यह भी पढ़ें :-

