Delhi Blast: दिल्ली में 10 नवंबर 2025 को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट को केंद्रीय कैबिनेट ने एक गंभीर आतंकवादी घटना घोषित किया है. इस हमले में कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई और अनेक घायल हुए, जिसने देश को स्तब्ध कर दिया है. दिल्ली धमाके के बाद से ही देशभर के अलग-अलग इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है. अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने धमाके के बाद हुई गिरफ्तारियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा ?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली विस्फोटों के बाद आपत्तिजनक सोशल-मीडिया पोस्ट के सिलसिले में पूरे असम में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’ असम के मुख्यमंत्री ने उन लोगों की लिस्ट भी शेय़र की जिन्हे गिरफ्तार किया गया है. उन्होने आगे लिखा कि असम पुलिस हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ कोई समझौता नहीं करती.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
1.रफीजुल अली (बोंगाईगांव)
2.फ़ोरिद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी)
3.इनामुल इस्लाम (लखीमपुर)
4.फिरुज अहमद पापोन (लखीमपुर)
5.शाहिल शोमन सिकदर, शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा)
6.रकीबुल सुल्तान (बारपेटा)
7.नसीम अकरम (होजाई)
8.तस्लीम अहमद (कामरूप)
9.अब्दुर रोहिम मोल्ला, बप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा)
उन्होने ये भी बताया कि इससे पहले कल की गई 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
‘आनंद’ में राजेश खन्ना को साइन करने पर भड़क गए थे Dharmendra, डायरेक्टर को नशे में ऐसे सिखाया था सबक
टूटे दिल वालों की आवाज है Kyun, तन्मय बत्रा ने नए गाने से छेड़े फीलिंग्स के तार!

