Uttarkashi Cloudburst: इस समय उत्तर भारत के कई राज्यों में कुदरत का कहर जारी है। वहीं अब हिमाचल के बाद त्तराखंड से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहाँ हर्षिल में बादल फटने से तबाही मच गई। हादसे में 12 लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। वहीं, 60 लोगों के लापता होने की आशंका है। बादल फटने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे महज 20 सेकंड में सब कुछ तबाह हो गया। वीडियो में लोग चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं।बताया जा रहा है कि बादल फटने के कारण खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ने से धरालीखीर गाड़ कस्बे में भारी मलबा भी तेजी से बहकर आ गया। इससे कस्बे के कई घरों को नुकसान पहुँचा है।
60 लोगों के लापता
जानकारी के अनुसार, बाढ़ का पानी कई होटलों में घुस गया है। बाढ़ के पानी के साथ घरों और दुकानों में भी मलबा घुस गया है। बताया जा रहा है कि धराली खीरगंगा में जलस्तर बढ़ने से धराली बाजार क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। राहत एवं बचाव का काम जारी है। भटवाड़ी से एसडीआरएफ की टीम भी धराली के लिए रवाना हो गई है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि हर्षिल के पास धराली में बादल फटने की बड़ी घटना हुई है। बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
उत्तरकाशी पुलिस ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। लिखा- हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ने से धराली में हुए नुकसान की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और सेना जैसी आपदा टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। उक्त घटना को देखते हुए सभी लोग नदी से उचित दूरी बनाए रखें। स्वयं, बच्चों और मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर रखें।
Article 370: कैसे 5 अगस्त को PM MODI ने असंभव को किया था संभव? पाकिस्तान में आ गया था भूचाल, अमित शाह का मास्टर प्लान
मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने लिखा- धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर बेहद दुखद और दर्दनाक है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं। मैं इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हूँ और स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ।
सीएम योगी ने धामी से की फोन पर बात
वहीँ, इस दुखद घटना पर यूपी सीएमओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात की। सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। यूपी सीएम ने सीएम धामी को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

