Live

IND W VS SA W World Cup 2025 Final Highlights| वर्ल्ड चैम्पियन बनी टीम इंडिया, भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास

🕒 Updated: November 3, 2025 12:23:15 AM IST

India Vs South Africa Women Final Women’s World Cup 2025 Highlights: 

women world cup
women world cup

INDW 298/7(50)
RSAW 246(45.3)

भारत ने 52 रन से जीता मुकाबला 

महिला वर्ल्ड का फाइनल मैच भारत और द.अफ्रीका की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने द.अफ्रीका को 52 रनों से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. ये पहला मौका है जब भारत की महिला टीम ने 50-50 ओवर का वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. इस मुकाबले में द.अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और शतकीय साझेदारी की. शतकीय साझेदारी के बाद स्मृति मंधाना 45 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन शेफाली वर्मा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 87 रन बनाए. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने भी भारतीय टीम के लिए अर्धशतक जमाया और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 298 रनों का स्कोर खड़ा किया.

द.अफ्रीका को अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने के लिए 299 रनों का लक्ष्य मिला. द.अफ्रीकी टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी शतकीय पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से दूसरा कोई बल्लेबाज़ उनका अच्छे से साथ नहीं दे पाया. एक के बाद एक बल्लेबाज़ आती जा रहीं थी और अपने विकेट गंवाती जा रही थी. अंत में शतकीय पारी खेलने के बाद वोल्वार्ट का भी धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और फिर कप्तान ने भी अपना विकेट गंवा दिया. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट चटकाते हुए द.अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही साथ श्रीचरणी ने एक विकेट लिया और भारत ने द.अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से मात देकर पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया.

IND-W Vs SA-W Final Highlights: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीत लिया. फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया. शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन ने भारत को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई. मैच की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें.

Live Updates

  • 00:07 (IST) 03 Nov 2025

    IND W VS SA W LIVE Score: भारत ने वर्ल्ड कप जीता

    IND W VS SA W LIVE Score: भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका 246 रन पर आउट हो गई. दीप्ति शर्मा ने चार विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. साउथ अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ड्ट की 101 रन की पारी बेकार गई.

  • 23:44 (IST) 02 Nov 2025

    IND W VS SA W LIVE Score: दीप्ति शर्मा को मिली चौथी सफलता

    IND W VS SA W LIVE Score: द.अफ्रीकी कप्तान को पवेलियन भेजने के बाद दीप्ति शर्मा ने इसी ओवर में एक और विकेट लेकर द. अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. ट्रायन ने गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन वो चूक गईं और गेंद सीधे पैड पर लगी और भारत को मिली 8वीं सफलता.

  • 23:41 (IST) 02 Nov 2025

    IND W VS SA W LIVE Score: दीप्ति शर्मा को मिली तीसरी सफलता

    IND W VS SA W LIVE Score:  द.अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट शतक जमाने के बाद आउट हो गई. दीप्ति शर्मा की गेंद पर लौरा वोल्वार्ट ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की अमनजोत कौर ने 3-3 बार कोशिश करने के बाद गेंद को आखिरकार पकड़ लिया और भारत को मिली 7वीं सफलता

  • 23:33 (IST) 02 Nov 2025

    IND W VS SA W LIVE Score: दीप्ति शर्मा को मिली दूसरी सफलता

    IND W VS SA W LIVE Score: दीप्ति शर्मा ने डर्कसन को किया क्लीन बोल्ड. दीप्ति शर्मा ने शानदार यॉर्कर फेंकी और जब तक डर्कसन का बल्ला नीचे आता तब तक गेंद विकेट उखाड़ चुकी थी और डर्कसन का काम तमाम हो चुका था. 

  • 22:54 (IST) 02 Nov 2025

    IND W VS SA W LIVE Score: दीप्ति शर्मा को मिली पहली सफलता

    IND W VS SA W LIVE Score:  सिनालो जाफ्टा रन रेट बढ़ाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठी. वो बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करती हैं, लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई फ्लाइटेड गेंद के बहुत पास चली जाती हैं. गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर मिड-ऑन की दिशा में राधा यादव की तरफ गई और उन्होंने एक आसान सा कैच पकड़ लिया. सिनालो जाफ्टा 16 रन बनाकर लौटीं.