Live

IND U19:(240) Vs PAK U19 150 | India vs Pakistan U19 Highlights: पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे भारतीय गेंदबाज, 90 रनों से जीता मुकाबला

🕒 Updated: December 14, 2025 06:37:25 PM IST

IND U19 vs PAK U19 Live Score Updates | India Vs Pakistan U19 Highlights: भारत के युवा सितारों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप मैच में टीम इंडिया ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाए। जवाब में, पूरी पाकिस्तानी टीम 41.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई. बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ, लेकिन हर इनिंग से सिर्फ एक ओवर कम किया गया. वैभव सूर्यवंशी से तूफानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ पांच रन ही बना पाए.

IND U19:(240) Vs PAK U19 150 | India vs Pakistan U19 Highlights: पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे भारतीय गेंदबाज, 90 रनों से जीता मुकाबला

कप्तान आयुष म्हात्रे भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. उन्होंने 25 गेंदों में 38 रन बनाए. इस मैच में भी एरॉन जॉर्ज का बल्ला खूब चला और उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया. उन्होंने 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 88 गेंदों में 85 रन बनाए. आखिर में, कनिष्क चौहान की 46 गेंदों में 46 रनों की पारी, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे, की मदद से भारत 240 रन तक पहुंचा.

लक्ष्य का पीछा करते हुए, पाकिस्तान के लिए हुजैफा अहसान ने सबसे ज़्यादा 70 रन बनाए. कप्तान फरहान यूसुफ ने 23 रन और उस्मान खान ने 16 रन बनाकर आउट हो गए. कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया. भारत के लिए, देवेंद्रन और चौहान ने तीन-तीन विकेट लिए.

आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत U19 (प्लेइंग XI): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल

पाकिस्तान U19 (प्लेइंग XI): उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा

India Vs Pakistan U19 Match Highlights: भारत U19 ने पाकिस्तान U19 को 90 रनों से हराया. एशिया कप में भारतीय युवा शेरों का दबदबा जारी. एरॉन जॉर्ज के तूफानी 85 रन और कनिष्क चौहान के ऑलराउंड प्रदर्शन (46 रन और 3 विकेट) की बदौलत टीम इंडिया ने 240 का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में, देवेंद्रन और चौहान की कसी हुई गेंदबाजी (3-3 विकेट) के सामने पूरी पाकिस्तानी टीम 150 पर सिमट गई. पढ़ें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के सभी रोमांचक पल.

Live Updates

  • 18:21 (IST) 14 Dec 2025

    LIVE | IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 Score: भारत ने बड़ी जीत दर्ज की

    IND U19 vs PAK U19 Live Score Updates | India Vs Pakistan U19 Scorecard Live: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत की कसी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत, पाकिस्तान के सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ ही डबल फ़िगर तक पहुँच पाए. इनमें से सिर्फ़ दो ने 20 या उससे ज़्यादा रन बनाए। एक बल्लेबाज़ ने अर्धशतक बनाया. भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट लिए.

  • 18:02 (IST) 14 Dec 2025

    LIVE | IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 Score: पाकिस्तान को सातवां झटका लगा

    IND U19 vs PAK U19 Live Score Updates | India Vs Pakistan U19 Scorecard Live: पाकिस्तान का सातवां विकेट गिर गया है. भारत टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर है. हुजैफा अहसान अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. 38 ओवर पूरे हो गए हैं. पाकिस्तान ने सात विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए हैं.

  • 17:43 (IST) 14 Dec 2025

    LIVE | IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 Score: भारत को मिली छठी सफलता

    IND U19 vs PAK U19 Live Score Updates | India Vs Pakistan U19 Scorecard Live: भारतीय टीम को छठी सफलता मिल गई है. हमजा जहूर 20 गेंदों पर 4 रन ही बना सके. खिलान पटेल ने उनका विकेट चटकाया.

  • 17:14 (IST) 14 Dec 2025

    LIVE | IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 Score: वैभव की गेंदबाजी में शानदार परफॉर्मेंस

    IND U19 vs PAK U19 Live Score Updates | India Vs Pakistan U19 Scorecard Live: बल्ले से नाकाम रहे वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से कमाल दिखाया है. वैभव ने पांचवें विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप तोड़ी. उन्होंने फरहान यूसुफ को 23 रन पर आउट किया. 27 ओवर के बाद पाकिस्तान ने पांच विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं.

  • 16:40 (IST) 14 Dec 2025

    LIVE | IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 Score: पाकिस्तान ने गवाया चौथा विकेट

    IND U19 vs PAK U19 Live Score Updates | India Vs Pakistan U19 Scorecard Live:  दीपेश देवेंद्रन की घातक बॉलिंग जारी है. उन्होंने अपने तीसरे ओवर में तीसरा विकेट लिया है, और अब तक सिर्फ 5 रन दिए हैं. उन्होंने अहमद हुसैन को अपना तीसरा शिकार बनाया। पाकिस्तान ने अब सिर्फ 30 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खो दिया है.