IND vs BAN U19 World Cup 2026 Live Score: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में आज (17 जनवरी) भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है. यह मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम जीत को लय को बरकरार रखना चाहेगी. इस मैच में भी सभी की नजरें एक बार फिर से भारत के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर होगी.
इससे पहले भारत ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में बीते गुरुवार को खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले मैच को अपने नाम किया. टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में यूएसए के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
आज का मुकाबला भारत के लिए ज्यादा मुश्किल वाला हो सकता है, क्योंकि बांग्लादेश को डार्कहॉर्स टीम माना जा सकता है. बांग्लादेश का यह पहला मैच है. बारिश की वजह से बांग्लादेश के दो वार्म-अप मैच छोटे कर दिए गए थे, लेकिन उन्हें बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी प्रैक्टिस मिली.
वैभव सूर्यवंशी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस समय 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं विहान संभलकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश की टीम ने भारत को दो शुरुआती झटके दिए हैं. आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी आउट हो चुके हैं. क्रीज पर वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा मौजूद हैं.
भारत के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर आ गए हैं. अल फहद, बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: मो. रिफत बेग, जवाद अबरार, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (W), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम रजfन, इकबाल हुसैन इमोन
भारत की प्लेइंग XI: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन