India vs Australia Live Cricket Score and Updates: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे मुक़ाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली है. वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने पारी को संभाला. हालांकि, शुरुआत में अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी योगदान दिया, जिससे टीम को बढ़त मिली.
India vs Australia Live Cricket Score and Updates: 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर जितेश शर्मा ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई.
India vs Australia Live Cricket Score and Updates: जितेश के लिए 4 और रन! विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने रैंप शॉट को बखूबी अंजाम दिया. उनके बल्ले से 2 अहम चौके निकल चुके हैं. यह चौका आज रात ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ नाथन एलिस के खिलाफ़ लगाया गया.
India vs Australia Live Cricket Score and Updates: चौका, वाह जितेश शर्मा! गेंद साइड में आई, अंदर आई और एक शानदार कवर ड्राइव खेला. ऑफ स्टंप के बाहर की लंबी गेंद पर जितेश ने आगे बढ़कर कवर पर गैप हासिल किया, डीप फील्डर ने शुरुआत में ही हार मान ली क्योंकि टाइमिंग बहुत अच्छी थी.
India vs Australia Live Cricket Score and Updates: बार्टलेट की गेंद पर तिलक वर्मा आउट! तिलक ने बेस को एक घुटने पर बैठकर इनफील्ड के ऊपर से स्कूप करने के लिए भेजा, लेकिन यह फुल लेंथ की गेंद बल्ले से टकराकर फील्डर से बचने के बजाय सीधे ऊपर चली गई.
India vs Australia Live Cricket Score and Updates: एबॉट की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने छक्का जड़ा. 119.9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से छोटी और सहज गेंद पर, सुंदर ने इंतज़ार किया और मिड-विकेट के ऊपर से पुल मारा। ओवर से 19 रन पूरे हुए और दोनों बल्लेबाज़ों ने ग्लव्स पर प्यार का भरपूर आनंद लिया.