फेमस इंफ्लुएंसर चिंकी-मिंकी ने “कपिल शर्मा के शो” पर आने के बाद से काफी ज्यादा सुर्खियों बटोरी थी। चिंकी-मिंकी का असली नाम सुरभि और समृद्धि है, जुड़वा बहने इंस्टाग्राम पर रिल बनाती है, जिसकी वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक बार फिर चिंकी-मिंकी चर्चा में आई है, दरअसल दोनों बहनों ने आधिकारिक रूप से अपनी राहें अलग करने की सुचना सोशल मीडिया के चलते अपने फैंस को दी है, इस खबर सुनने के बाद फैंस काफी ज्यादा दुशी है।
फेमस इंफ्लुएंसर चिंकी-मिंकी की टूटी जोड़ी
सुरभि और समृद्धि मेहरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘भारी मन से, हम अब जोड़ी के रूप में अपने रास्ते अलग कर रहे हैं। यह फैसला हमने अपने व्यक्तिगत सफर पर जीवन का पता लगाने के लिए किया है। पोस्ट के कैप्शन में जुड़वा बहनों ने अपने दर्शकों से प्यार और समर्थन की मांग करते हुए कहा ‘हमने अब तक जो कुछ भी शेयर किया है, उसमें दिये गए आपके प्यार के लिए आभारी हैं और आगे जो कुछ भी है शेयर करेगे उसके लिए उत्साहित हैं। चिंकी-मिंकी ने फैंस के लिए लिखा- अपने प्यार और आशीर्वाद से हम दोनों का उत्साह बढ़ाते रहें।’
फैंस को हआ बेहद दुख
जुड़वा बहने की इस पोस्ट के सामने आने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स आ रहे हैं, सुरभि और समृद्धि मेहरा के अलग होने की घोषणा से फैंस काफी ज्यादा दुखी है और इससे ज्यादा सदमे में है। हालांकि, कुछ फैन चिंकी-मिंकी के इस फैसले को सपोर्ट भी कर रहे हैं और उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे है।

