• होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2024: शाहरुख खान स्पीच देते समय हुए इमोशनल, पत्नी गौरी को बताया अपना सपोर्ट सिस्टम

IIFA 2024: शाहरुख खान स्पीच देते समय हुए इमोशनल, पत्नी गौरी को बताया अपना सपोर्ट सिस्टम

नई दिल्ली: IIFA 2024 के मंच पर शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किंग खान क्यों कहलाते हैं। सुपरस्टार ने अवॉर्ड स्वीकार करने के दौरान अपनी इमोशनल स्पीच से सभी का दिल जीत लिया, जहां उन्होंने जिंदगी के उस कठिन दौर […]

IIFA 2024 Shahrukh Khan
inkhbar News
  • September 29, 2024 10:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: IIFA 2024 के मंच पर शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किंग खान क्यों कहलाते हैं। सुपरस्टार ने अवॉर्ड स्वीकार करने के दौरान अपनी इमोशनल स्पीच से सभी का दिल जीत लिया, जहां उन्होंने जिंदगी के उस कठिन दौर को याद किया जब वह मानसिक और भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर रहे थे। शाहरुख ने बताया कि ‘जवान’ की शूटिंग के दौरान वह मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें इस मुश्किल दौर से उबरने में मदद की।

जीत का श्रेय अपनी पत्नी को दिया

शाहरुख खान ने अवॉर्ड लेते हुए कहा, मैं अपनी इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी गौरी खान और परिवार को देना चाहता हूं, जिन्होंने उस समय मेरा साथ दिया जब मैं टूट चुका था। मेरे लिए यह फिल्म पूरी करना आसान नहीं था, लेकिन मेरे परिवार की वजह से ही मैं इसे पूरा कर पाया। गौरी का जिक्र करते हुए शाहरुख इमोशनल हो गए और मजाक में कहा, शायद मैं इकलौता पति हूं जिस पर उसकी पत्नी सबसे ज्यादा खर्च करती है!

‘ऊ अंतवा’ पर किया जमकर डांस

उन्होंने अपने साथ नॉमिनेट हुए बाकी कलाकारों जैसे रणवीर सिंह, विक्की कौशल, रणबीर कपूर और विक्रांत मैसी की भी तारीफ की और कहा, ये सभी बेहतरीन अभिनेता हैं, लेकिन मुझे लगता है कि दर्शकों ने मुझ पर खास प्यार इसलिए बरसाया क्योंकि मैंने लंबे समय के बाद वापसी की थी। वहीं शो के होस्ट के तौर पर भी शाहरुख ने विक्की कौशल और करण जौहर के साथ मिलकर मंच पर धमाल मचा दिया। इस दौरान उन्होंने विक्की के साथ फिल्म ‘पुष्पा’ के हिट गाने ‘ऊ अंतवा’ पर जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सभी का जीता दिल

इसी बीच, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शाहिद कपूर, कृति सेनन और विक्की कौशल ने भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से शो में चार चांद लगाए। वहीं खासकर शाहिद कपूर ने प्रभु देवा और कृति सेनन के साथ अपने डांस मूव्स से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें: गौरव तनेजा से रिश्ते में दरार की खबरों के बीच, महाराज जी के दरबार में पहुंची रितु राठी