Urvashi Rautela Cannes Look: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में शुरू हो गया है. स्टार्स ने अपने लुक्स का जलवा बिखरेना भी शुरू कर दिया है. कांस के पहले दिन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पहुंचीं थी. उर्वशी रौतेला का कान्स का लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वो कलरफउल आउटफिट में कांस पहुंचीं. उनके हाथ में तोते की डिजाइन वाला पर्स भी था. इस पर्स ने सभी का ध्यान खींचा.
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला की कांस के रेड कार्पेट पर पोज देते हुए फोटोज वायरल हो रही है. उर्वशी रौतेला ने स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट को कैरी किया है. आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स भी मैच किए हुआ है. साथ ही मैचिंग टियारा भी लगाया हुआ था. उर्वशी रौतेला ने कर्ली हेयरलुक और हैवी आईमेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था . उन्होंने सटल बेस और लाइट लिपशेड लगाया था. उर्वशी रौतेला ने हाथ में जो तोते की डिजाइन वाला पर्स लिया हुआ था उसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है.
लोगों को उर्वशी का ये लुक बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है. कुछ लोग उनके लुक का काफी मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे उर्वशी मेट गाला में पहुंग गई है. वहीं एक यूजर ने लिखा- फ्यूचर बताने गई है तोता लेकर. दूसरे यूजर ने लिखा- सर्जरी की दुकान. एक यूजर ने लिखा- जादुगरनी लग रही है. इसी तरह के काफी तमाम कमेंट देखने को मिल रहे हैं.
Also Read: 52वें CJI बने जस्टिस बी.आर. गवई, शपथ के बाद दिखी भावुकता – मां के छुए पैर, PM मोदी से की मुलाकात