Shah Rukh Khan King Movie Teaser: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब मीडिया के साथ डायरेक्ट इंटरव्यू नहीं करते हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्ट करते हैं. शाहरुख खान X पर #AskSRK सेशन रखते हैं, जिसमें एक्टर के फैंस उनसे सवाल पूछते हैं और किंग खान जवाब भी देते हैं. हाल में भी शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने अपने फैंस के लिए #AskSRK सेशन रखा था जिसमें एक शख्स ने एक्टर की अपकमिंग फिल्म किंग के टीजर को लेकर सवाल कर लिया. फैन के सवाल पर शाहरुख खान ने जवाब भी दिया और अपनी फिल्म किंग को लेकर अपडेट भी दे डाला.
कब रिलीज होगा किंग का टीजर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्वीटर) पर #AskSRK सेशन में एक यूजर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Twitter) से पूछा, किंग टीजर DM करो सर. फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने अपनी खुराफाती अंदाज में जवाब दिया, अभी टाइटल तो अनाउंस किया नहीं ऑफिशियली…तुम टीजर पर कैसे पहुंच गए!!!
शाहरुख खान का किंग टीजर पर ऐसा जवाब जमकर वायरल हो रहा है क्योंकि, उन्होंने एक लाइन में फिल्म को लेकर चल रही अलग-अलग अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है.
शाहरुख खान ने फैंस की चुटकी ली
#AskSRK सेशन में एक दूसरे फैन ने पूछा, सर पठान में कुर्सी की पेटी बांध ली थी, जवान में आपने कहां बैंडेज, बैंड लो वो भी कर लिया था, सबसे बड़ी बात यह है कि अब किंग में हमें क्या करना है सर? फैन के इस सवाल पर शाहरुख खान ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘अब सब खुला छोड़ दो…’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movies) के इस जवाब के बाद सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: डिंपल से निकल पड़ी…Shah Rukh Khan का नहीं मानता कोई टैलेंट, इस बात की है ‘किंग’ को खीज
क्यों शाहरुख खान नहीं देते हैं इंटरव्यू?
सोशल मीडिया के इसी सेशन में एक यूजर ने पूछा, आप इंटरव्यू क्यों नहीं देते हैं? हमें आपको प्रेस को जवाब देते हुए देखना अच्छा लगता है. इस बात पर शाहरुख खान कहते हैं, कहने को कुछ नया नहीं है…और पुराने इंटरव्यू भी काफी पुराने हो चुके हैं…
एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा क्या किंग फिल्म में कोई रोल मिलेगा? इसपर किंग कहते हैं, क्यों नहीं, सिद्धार्थ आनंद को ऑडिशन भेज दो, वह बहुत मिलनसार हैं, उन्होंने मुझे अपनी दूसरी फिल्म में लिया भाई…उनकी दरियादिली की कल्पना करो.
ये भी पढ़ें: ‘King’ के सेट से लीक हुआ Shah Rukh Khan का धांसू लुक, जवान वाली वाइब दे रहे किंग खान

