बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार फिर पैपराजियों से चिढ़ती नजर आईं. जया 13 नवंबर की रात मुंबई में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची थीं. यहां उनके साथ उनकी बेटी श्वेता भी थीं. जया जब इवेंट में एंटर हुईं तो वो मास्क पहने हुई थीं तभी पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए शोर मचाने लगे जिससे जया भड़क गईं. जया मुड़ीं और पैपराजियों को कुछ सेकंड तक घूरती रहीं और और फिर उनकी बेटी श्वेता उनका हाथ पकड़कर उन्हें आगे ले गईं. एक अन्य वीडियो में जया पैपराजियों पर भड़कती नजर आ रही हैं. वो उन्हें कहती हैं, आप लोग फोटो लो, बदतमीजी मत करो, चुप रहो मुंह बंद रखो, फोटो लो…ख़त्म..ऊपर से कमेंट्स करते रहते हो. जया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पहले भी लगा चुकी हैं फोटोग्राफर्स की क्लास
जया अक्सर जब भी पब्लिक इवेंट्स में जाती हैं, वो पैपराजियों पर भड़क जाती हैं. ऐसा एक नहीं कई बार हो चुका है. उन्हें फोटो क्लिक करवाना बिलकुल रास नहीं आता है. जया ने पिछले दिनों अपनी नातिन नव्या के पॉडकास्ट में पैपराजी कल्चर पर कहा था, वो सेलिब्रिटीज के वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और कई प्लेटफॉर्म्स पर डालते हैं. जो वो शूट करते हैं और जो वीडियो वो पोस्ट करते हैं, वो दो अलग-अलग चीज़ें होती हैं. जब आपको उस वीडियो से कुछ भी करने का फ्रीडम है तो मेरा फ्रीडम कहां गया?
सनी देओल को भी आया गुस्सा
इससे पहले हाल ही में पैपराजियों पर सनी देओल का गुस्सा भी भड़क चुका है. धर्मेंद्र के घर के बाहर इकट्ठा हुए फोटोग्राफर्स पर सनी भड़क गए और उन्होंने कहा, क्या आपके घर में मां-बाप नहीं हैं तो क्यों ऐसे वीडियो बना रहे हो. दरअसल, जब से धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हुए थे, पैपराजी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए थे. इसका कई सेलेब्स ने भी विरोध किया था और कहा था कि मीडिया को धर्मेंद्र के परिवार को प्राइवेसी देने की जरुरत है.

