Alia Bhatt-Deepika Padukone Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को एक साथ स्क्रीन पर देखने की चाहत हर फिल्मी फैन की है. ऐसे में जब भी दोनों एक्ट्रेस एक साथ नजर आती हैं, तो फैंस की धड़कनें बढ़ जाती हैं. हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया (Alia Bhatt) और दीपिका साथ-साथ नजर आ रही हैं, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पुलिस ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रही हैं, तो आलिया भट्ट बंदूक के साथ स्टाइल दिखा रही हैं. ऐसे में आलिया-दीपिका को एक साथ स्क्रीन शेयर करता देखने की चाहत रखने वाले फैंस का खुशी से झूमना तो बनता है…लेकिन, यहां एक ट्वीस्ट है.
क्या आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण आ रहे हैं साथ?
अगर आप सोच रहे हैं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Video) और आलिया भट्ट किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं तो रुक जाइए. क्योंकि, दीपिका और आलिया का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह किसी प्रोजेक्ट का नहीं, बल्कि हेलोवीन पार्टी का है जिसे ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी (Orry Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में दीपिका पादुकोण ने लेडी सिंघम वाला अवतार कैरी किया है, तो वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt Video) ने टॉम्ब रेडर फिल्म की लारा क्रॉफ्ट का लुक स्टाइल किया है.
ये भी पढ़ें: Baahubali The Epic Box Office Collection: पहले ही दिन ‘बाहुबली’ ने कर दी सबकी छुट्टी, परेश-आयुष्मान मलते रह गए हाथ!
बॉलीवुड पर चढ़ा हेलोवीन का खुमार
ओरी ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बॉलीवुड की हेलोवीन पार्टी की झलक देखने को मिल रही है. वीडियो की शुरुआत में नीता अंबानी (Nita Ambani) का ग्लैमरस स्टाइल देखने को मिल रहा है. नीता अंबानी, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट के अलावा बॉलीवुड की हेलोवीन पार्टी की इस वीडियो में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), अयान मुखर्जी, आर्यन खान, एटली, दिशा पाटनी समेत कई एक्टर्स नजर आ रहे हैं.
वीडियो में सभी का अलग और अतरंगी रूप देखने को मिल रहा है. ओरी (Orry Viral Video) ने इस वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है, एक विनर पिक करो. बॉलीवुड सेलेब्स से भरा यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर जमकर कमेंटबाजी भी चल रही है.
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya से ब्रेकअप के बाद ‘भूत’ के प्यार में पड़ीं Jasmin Walia, फोटो शेयर कर दिखाया नया बॉयफ्रेंड!

