Aaliyah Kashyap Wedding Pics: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने एक बार फिर अपने पति शेन से शादी कर ली है। उन्होंने इस बार न्यूयॉर्क में क्रिश्चियन रिवाज से शादी रचाई। इस खास मौके पर आलिया ने अपनी सासू मां 30 साल पुरानी वेडिंग ड्रेस पहनी थी। इससे पहले कपल ने दिसंबर 2024 में मुंबई में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। अब एक बार फिर उन्होंने अपने प्यार का जश्न मनाने का फैसला किया। कपल के इस वेडिंग की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आलिया ने रचाई दोबारा शादी
आलिया कश्यप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरे शेयर कीं। इन तस्वीरों में कपल एक साथ काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं। आलिया ने ऑफ-शोल्डर व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ है। साथ ही हाथों में लेस वाले दस्ताने भी पहने और अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की। उनके पति शेन भी काले रंग के टक्सीडो और क्रिस्प व्हाइट शर्ट और बो टाई में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। दोनों ने हर पोज में तस्वीरे खिचवाईं।
मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ में बॉबी देओल बनेंगे महाबली राक्षस! आखिर क्या इस दावे का सच?
आलिया ने शेयर की शादी की तस्वीरें
आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘हमने फिर से शादी कर ली है।’ ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया। खुशी कपूर से लेकर कई जाने-माने सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। अलिया ने तस्वीरे शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हमने फिर से शादी कर ली है।’ कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। साथ ही आलिया ने यह भी कहा कि-हमारी अमेरिकी शादी के लिए, मैंने अपनी खूबसूरत सास की 30 साल पुरानी शादी की पोशाक पहनी (देखने के लिए स्वाइप करें!) और यह बहुत खास थी! कालातीत और क्लासिक।
बता दें कि इससे पहले आलिया और शेन की 11 दिसंबर, 2024 को मुंबई हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई थी। इस दौरान बेटी को दुल्हन के रूप में देख कर पिता अनुराग कश्यप बहुत इमोशनल नजर आए थे। आलिया फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं। शेन से पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी।

