Kalkaji Murder Case: दिल्ली के कालका जी मंदिर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीती रात झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक मंदिर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं बल्कि सेवादार और मंदिर में प्रसाद मांगने आए श्रद्धालुओं के बीच अच्छा खासा विवाद हो गया। यह विवाद इतना गरमा गया जिसके बाद मारपीट खूब हुई। वहीँ चार-पांच लोगों ने सेवादार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। जिस घटना का एक वीडियोसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट में मंदिर सेवादार बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई। इस घटना से इलाके में काफी रोष फैला था।
सेवादार को बुरी तरह पीटा
पुलिस से इस बात की जानकारी मिली कि, उन्हें 29 अगस्त की रात 9.30 बजे झगड़े की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि कालकाजी मंदिर में दर्शन के बाद प्रसाद मांगने को लेकर ये विवाद गरमाया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। वहीँ आरोपियों ने सेवादार पर लाठी-डंडों और लाठियों से जबरदस्त हमला किया। इस दौरान उन्होंने उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडों और लाठियों के वार से सेवादार बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
8th pay commission: सरकारी कर्मचारियों की नई मांग, 8th pay commission को लेकर कह दी ये बात
जानिए कौन है योगेंद्र सिंह
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मृतक योगेन्द्र सिंह (35), हरदोई यूपी का रहनेवाला था। वह कालकाजी मंदिर में पिछले 15 साल से बतौर सेवादार काम कर रहा था। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक आरोपी अतुल पांडेय (30) को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

