Delhi-NCR Rain Live Updates: बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। खासकर राष्ट्रीय राजधानी के मध्य भागों में सड़कों पर भारी जलभराव देखा जा रहा है। ऑफिस और स्कूल जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई प्रमुख सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिससे लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा। वहीं, कुछ इलाकों में बारिश का पानी घरों और दुकानों में भी घुस गया, जिससे स्थानीय निवासियों को नुकसान उठाना पड़ा। दिल्ली के पालम, लक्ष्मी नगर, कश्मीरी गेट, द्वारका, और आईटीओ जैसे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा जलभराव देखने को मिला। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के चलते मेट्रो स्टेशनों और बस अड्डों पर भी भारी भीड़ देखी गई।
Delhi-NCR Rain Live Updates: हापुड़ में शिवरात्रि के अवसर पर तेज बारिश के चलते बुधवार को मंदिरों में जलभराव हुआ। बारिश के बावजूद सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक जलाभिषेक जारी रहा। बारिश के कारण मंदिर के आसपास के इलाके में जलभराव हो गया। इसके बाद भी लोग मंदिरों में लाइन में लगे रहे।
Delhi-NCR Rain Live Updates: नोएडा में पिछले 1 घंटे तक हुई भारी बारिश की वजह से सेक्टर-19 में जलभराव हो गया। वहीँ कहा जा रहा है कि सेक्टर से गुजरने वाले बड़े नाले के नवीनीकरण का काम पूरा हो गया था, लेकिन आरडब्ल्यूए के बार-बार अनुरोध के बावजूद इस बड़े नाले की ठीक से सफाई नहीं की गई। इस बार भी नाले और सड़कों का गंदा पानी घरों में भर गया, जिससे निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Delhi-NCR Rain Live Updates: आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी बुधवार को भारी मानसूनी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने देर शाम तक गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
Delhi-NCR Rain Live Updates:बारिश के कारण राजधानी की वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 78 रहा, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। हालाँकि, दिल्ली के कुछ इलाकों - जैसे वज़ीरपुर (108), पूसा (112), मुंडका (107) और जहाँगीरपुरी (104) में AQI 100 से ऊपर रहा। वहीं, अगर एनसीआर के शहरों की बात करें, तो फरीदाबाद में AQI 85, गुरुग्राम में 95, गाजियाबाद में 92, ग्रेटर नोएडा में 88 और नोएडा में 75 रहा।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
(Visuals from ITO) pic.twitter.com/DCuiUVF7SH
Delhi-NCR Rain Live Updates: दिल्ली में तड़के सुबह से ही मौसम सुहाना है। ऐसे में सुबह 8 बजे से तेज बारिश हो रही है। वहीँ अब IMD ने अगले कुछ घंटों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, दिल्ली-NCR में अगले कुछ घंटों तक इसी तरह तेज बारिश रहेगी। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।