Live

Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: संगम विहार में कांग्रेस ने लहराया परचम तो चांदनी चौक में BJP ने की जीत दर्ज, MCD उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी

🕒 Updated: December 3, 2025 11:57:01 AM IST

Delhi MCD Bye-Elections Result: दिल्ली में एक बार फिर बीजेपी और आप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं आज दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि रविवार को 12 वार्ड में वोटिंग हुई थी. सिर्फ यही नहीं बल्कि 10 जगहों पर काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. मुंडका वार्ड की काउंटिंग कंझावला के सर्वोदय कन्या विद्यालय में होगी. शालीमार बाग-B वार्ड की काउंटिंग माया मुनिराम मार्ग पर DSUE में होगी. साथ ही आपको बता दें शालीमार में आज कड़ा मुकाबला भी देखने को मिलेगा.नतीजे राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट sec.delhi.gov.in पर उपलब्ध होंगे. नतीजे निगम चुनाव दिल्ली ऐप पर भी देखे जा सकते हैं. वहीं आपको inkhabar https://www.inkhabar.com/ पर चुनाव के नतीजों से जुड़ी पल पल की अपडेट मिलती रहेगी. 

Delhi MCD ByeElections Result
Delhi MCD ByeElections Result
Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: आज सामने आएंगे MCD उपचुनाव के नतीजे, BJP-AAP के बीच कड़ा मुकाबला, यहां जानें पल-पल का अपडेट

Live Updates

  • 11:56 (IST) 03 Dec 2025

    Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: सभी सीटों का रिजल्ट आया सामने

    Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव हुए थे. सभी के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. AAP ने 12 में से तीन सीटें जीतीं. विपक्षी पार्टी ने इस बार भी तीन सीटें जीतीं. हालांकि, AAP चांदनी महल और चांदनी चौक सीटें हार गई. चांदनी महल सीट पर शोएब इकबाल ने अपना दबदबा बनाए रखा. शोएब इकबाल और MLA अली इकबाल के सपोर्ट वाले कैंडिडेट ने AAP कैंडिडेट को हरा दिया. वहीं, BJP को दो सीटें गंवानी पड़ीं. संगम विहार कांग्रेस के खाते में गई, जबकि नारायणा AAP के खाते में गई. BJP ने AAP से चांदनी चौक सीट छीन ली. कांग्रेस ने एक सीट जीती. पिछली बार, कांग्रेस के पास इन 12 सीटों में से कोई भी सीट नहीं थी.

  • 10:50 (IST) 03 Dec 2025

    Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: 8 सीटों के नतीजे घोषित

    Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: दिल्ली MCD उपचुनाव के नतीजे 2025 लाइव: MCD उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अब तक 8 वार्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इनमें से BJP ने 4 सीटें, आम आदमी पार्टी ने 2, और कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने एक-एक सीट जीती है.

  • 10:12 (IST) 03 Dec 2025

    Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: कांग्रेस ने संगम विहार-A सीट जीती

    Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: दिल्ली में कांग्रेस को साइडलाइन करने की गलती महंगी पड़ सकती है. MCD उपचुनाव के नतीजे इस बात को कन्फर्म करते हैं. दरअसल, कांग्रेस ने एक सीट जीती है. संगम विहार-A वार्ड में कांग्रेस कैंडिडेट सुरेश चौधरी जीते. उन्होंने BJP के शुभ्राजीत गौतम को 3628 वोटों से हराया.

  • 10:08 (IST) 03 Dec 2025

    Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: BJP ने चांदनी चौक सीट जीती

    Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: BJP के सुमन कुमार गुप्ता ने दिल्ली की चांदनी चौक सीट 1,182 वोटों से जीती, उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हर्ष शर्मा को हराया. शर्मा को 6,643 वोट मिले, जबकि सुमन कुमार गुप्ता को 7,825 वोट मिले.

  • 09:31 (IST) 03 Dec 2025

    Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates: चांदनी महल सीट पर क्या स्थिति है?

    Delhi MCD Bye-Elections Result Live Updates:  ट्रेंड्स के अनुसार, शोएब इकबाल के सपोर्ट वाले कैंडिडेट मोहम्मद इमरान 2,305 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. AAP कैंडिडेट मुदस्सिर उस्मान 680 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.