Tej Pratap on Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति में इस समय चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है. हर दिन नए बयान, नए वादे और नई प्रतिक्रियाएं माहौल को और भी दिलचस्प बना रही हैं. अब सियासी सुर्खियों में हैं RJD नेता लालू प्रसाद के दोनो बेटे यानी तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव. जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के बयान पर भड़क उठे. अब चलिए विस्तार से जानें पूरी कहानी क्या है.
क्या था तेजस्वी यादव का बयान? (What was Tejashwi Yadav Statement)
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हाल ही में एक बयान दिया कि NCRB के आंकड़ों के अनुसार बिहार अपराध में शीर्ष पर है, लेकिन 14 नवंबर के चुनाव परिणाम आने के बाद हालात बदल जाएंगे. उन्होंने आगे दावा किया कि 18 नवंबर को महागठबंधन की सरकार शपथ लेगी और 26 नवंबर से 26 जनवरी 2026 तक अपराधियों का खात्मा किया जाएगा. खरमास में सब अपराधियों का सफाया हो जाएगा, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.
भाई तेजप्रताप यादव ने जताई नाराज़गी
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने RJD नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर कहा कि सरकार अभी बनी थोड़ी है, कहने तो लोग कुछ भी कह सकते हैं.
Published by Shristi S
November 2, 2025 02:21:49 PM IST

