Live

Bihar Chunav Live: दुलारचंद यादव हत्यकांड में और बढ़ीं अनंत सिंह की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

🕒 Updated: November 2, 2025 04:55:57 PM IST

Bihar Assembly Election Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. हत्या के आरोप में बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तारी की है.

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates
Bihar Assembly Election 2025 Live Updates

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, “तारतर गांव के दो पक्षों का काफिला आ रहा था. दोनों के बीच झड़प हुई. घटनास्थल की जांच के सिलसिले में गवाहों के बयान लिए गए और घटनास्थल से जो वीडियो फुटेज मिले, उसकी जांच की गई. इस मामले में जो सबूत मिले हैं उसके आधार पर अनंत सिंह को बाढ़ इलाके के बेढना गांव से गिरफ्तार किया गया है.”

कार्तिकेय शर्मा ने बताया, “जांच में पता चला है कि जब ये घटना हुई, उस समय अनंत सिंह घटनास्थल पर मौजूद थे, जो इस हत्या के मुख्य अभियुक्त भी हैं. उनके अलावा मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम नाम के दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों भी घटनास्थल पर मौजूद थे.”

Bihar Election Live Updates Today: बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Live Updates

  • 16:54 (IST) 02 Nov 2025

    अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या मामले में आरोपी जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अनंत सिंह को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया. जहां जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का फैसला सुनाया.

  • 16:20 (IST) 02 Nov 2025

    परिवार में एक लोग को सरकारी नौकरी दी जाएगी- तेजस्वी यादव

    महागठबंधन के सीएम चेहरे और बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारी सरकार बनते ही जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है उस परिवार में एक लोग को सरकारी नौकरी दी जाएगी. भाई-बहन मान योजना लाया जाएगा और यही पर अच्छे अस्पताल, अच्छे सड़क, मुफ्त 200 यूनिट बिजली और आप सबको बिहार से कही बाहर न जाना पड़े इसके लिए स्कूल, कॉलेज सब चीज़े यही खोला जाएगा."

  • 16:11 (IST) 02 Nov 2025

    आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं- पीएम मोदी

    बिहार के नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," छठ पूजा के समय हम प्रकृति और सूर्य देव की पूजा करते हैं. लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं, छठी मैया का अपमान करते हैं. इन लोगों को सूर्य देव की शक्तियों का भी अंदाजा नहीं है. हमारी सरकार ही है, जो सूर्य देव की ऊर्जा से बिजली बनाने में जुटी है. नवादा जिले में ही बिहार का सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजली घर बनकर तैयार है.'
  • 16:10 (IST) 02 Nov 2025

    NDA के लोग कभी रोजगार पर बात नहीं करते हैं- खेसारी लाल यादव

    छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार खेसरी लाल यादव ने कहा, "अब लोगों को रोजगार चाहिए और NDA के लोग कभी रोजगार पर बात नहीं करते हैं. हमेशा से केवल हिंदुत्व, सनातन, मंदिर, मस्जिद, पाकिस्तान पर बोलते हैं. मुझे लगता है कि ये नफरत वाली दिक्कत दूर होनी चाहिए. लोगों को खाली क्यों रखे हैं? खाली रखे हैं तभी तो नफरत फैलती है. खाली दिमाग शैतान का होता है. आप किसी को व्यस्त कर देंगे तो इन चीजों पर ध्यान नहीं देगा. 20 साल से एक भी फैक्ट्री नहीं लगी. हमें अपने घर को छोड़कर जाने के लिए ट्रेन मिल जाता है लेकिन बिहार में रह कर रोजगार नहीं मिलता."

  • 15:42 (IST) 02 Nov 2025

    दिल्ली से रिमोट कंट्रोल की सरकार चल रही है- मुकेश सहनी

    VIP के संस्थापक और महागठबंधन की तरफ से बिहार के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "सुशासन बाबू को जवाब देना चाहिए कि किस तरीके से बिहार में केवल कहने के लिए सुशासन बाबू हैं. यहां नीतीश कुमार का कुछ नहीं है. दिल्ली से रिमोट कंट्रोल की सरकार चल रही है. अधिकारी अपने आप को बड़ी शक्ति मान रहे हैं. नीतीश कुमार अस्वस्थ हो चुके हैं. बिहार की जनता ने मन बना लिया है बिहार में बदलाव होना है."