Live

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने भेजा नोटिस, HAM प्रत्याशी पर ज्योति मांझी पर हमला

🕒 Updated: November 5, 2025 08:54:31 PM IST

Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार-प्रसार समाप्त हो चुका है. अब कल यानी 6 नवंबर को पहले चरण में  कुल 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होगी. 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. इनमें 122 महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

Rahul Gandhi and Kiren Rijiju
Rahul Gandhi and Kiren Rijiju

इस चरण में महागठबंधन में आरजेडी 72 सीटों पर, कांग्रेस 24 सीटों पर और लेफ्ट दल 14 सीटों पर मैदान में हैं. वहीं एनडीए की तरफ से जेडीयू 57 सीटों पर, बीजेपी 48 सीटों पर, एलजेपी (रामविलास) 13 सीटों पर और आरएलएम (उपेंद्र कुशवाहा) ने 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अतिरिक्त हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है.

सदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम इस बार पहले चरण में 8 सीटों पर लड़ रही है, जबकि चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की संगठन पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी इस फेज में 119 सीटों पर मैदान में है-यानी लगभग हर सीट पर उसने मुकाबले को त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय बना दिया है.

2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो इन 121 सीटों में से 61 पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए को 59 सीटें मिली थीं. मतलब यह कि मुकाबला पूरी तरह समान शक्ति संतुलन वाला था. तब एलजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा था और महज एक सीट हासिल कर पाई थी. खास बात यह कि इन 121 सीटों में सबसे ज्यादा 42 सीटें आरजेडी के खाते में थीं, जबकि 32 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. जेडीयू ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 27 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, वीआईपी को 4 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं.

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी एक अपमान मंत्रालय खोल लें. मेरे भाई ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे सेना का अपमान हो. राहुल डरते नहीं, देश को सच्चाई दिखाते हैं. राहुल गांधी अब रुकेगा नहीं, सच बोलेगा. प्रियंका ने कहा कि हरियाणा में चुनाव चोरी किया गया.

Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव के पहले चरण में वोटिंग कल, क्या कहते हैं समीकरण?

Live Updates

  • 20:53 (IST) 05 Nov 2025

    Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने भेजा नोटिस

    Bihar Assembly Election 2025 Live Updates:  आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने नोटिस भेजा है. मीरा रोड में बंगले में अवैध निर्माण को लेकर खेसारी को नोटिस भेजा गया है. भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव बिहार की आरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

  • 20:53 (IST) 05 Nov 2025

    Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: HAM प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हमला, प्रचार के दौरान फेंके पत्थर, सीने में लगी चोट

     Bihar Assembly Election 2025 Live Updates:  बाराचट्टी में चुनाव प्रचार के दौरान 'हम' प्रत्याशी ज्योति मांझी पर हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार, ज्योति मांझी अपने समर्थकों के साथ प्रचार करते हुए मायापुर सुलेबट्टा इलाके से गुजर रही थीं. तभी सड़क किनारे खड़ी भीड़ में से कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके वाहन पर अचानक ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. सीने में चोट आई. जीतन राम मांझी ने घटना की निंदा की है. साथ ही पुलिस जांच में जुटी है.

  • 19:15 (IST) 05 Nov 2025

    Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने भेजा नोटिस

    Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को मीरा भयंदर महापालिका ने नोटिस भेजा है. मीरा रोड में बंगले में अवैध निर्माण को लेकर खेसारी को नोटिस भेजा गया है. भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव बिहार की आरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

  • 18:12 (IST) 05 Nov 2025

    Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: पीके की अपील- एक बार अपने बच्चों के लिए वोट करें. अपने बच्चों के पढ़ाई रोजगार के लिए वोट करें.

    Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों से एक ही अपील करेंगे कि पिछले 3 साल आपको जो रास्ता बताया गया है कि एक बार अपने बच्चों के लिए वोट करें. अपने बच्चों के पढ़ाई रोजगार के लिए वोट करें. इस बात के लिए वोट करें कि 14 नवंबर के बाद किसी बच्चे को 10-12 हजार रुपये के लिए अपना घर परिवार छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़े. छठ में लोगों को हर साल कष्ट होता है. इस बार ऐसी व्यवस्था बनाइए कि बिहार के बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़े. 

  • 14:36 (IST) 05 Nov 2025

    Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को बताया निराधार, कहा- वोटर लिस्ट के खिलाफ नहीं दायर की गई है याचिका

    Bihar Assembly Election 2025 Live Updates: राहुल गांधी वोट चोरी और वोटों में हेराफेरी के आरोपों को भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने निराधार बताया है. EC के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,राहुल गांधी का वोटों में हेराफेरी का आरोप निराधार है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि हरियाणा में मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक, यह भी कहा गया है कि एक से ज़्यादा नामों से बचने के लिए संशोधन के दौरान कांग्रेस के बीएलए द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई? चुनाव आयोग का यह भी कहना है कि बूथ स्तरीय एजेंट या बीएलए या फिर राजनीतिक दलों द्वारा मतदान की निगरानी और किसी भी प्रकार की अनियमितता को चिह्नित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं.